आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 10:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 19 सितंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं। इन लोगों का आभामंडल इतना आकर्षक होता है कि लोग इनकी बातों का अनुसरण करना चाहते हैं। इन लोगों में अच्छी नेतृत्व शक्ति होती है। मूलांक 1 वाले जातक एक अच्छे नेता और प्रशासक के रूप में कार्य कर सकते हैं। इन लोगों में एक अच्छे प्रबंधक के गुण देखने को मिलते हैं। मूलांक 1 वाले जातक अपने जीवन में नाम, मान-सम्मान और प्रसिद्धि कमाते हैं। इन लोगों को पद और अधिकार प्राप्त होते हैं, जिनकी जिम्मेदारी इन्हें भली-भांति संभालनी आती है। ये लोग राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करते हैं। मूलांक 1 वाले जातक लोगों के अंदर प्रेरणा का स्त्रोत बनकर उनसे काम करवाने की अद्भुत कला रखते हैं। इन लोगों का व्यक्तित्व काफी रौबदार और सामने वाले के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ने वाला होता है। मूलांक 1 वाले लोग फैसला लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। हालांकि हर परिस्थिति को देख-समझ कर उत्तम निर्णय लेते हैं। इन लोगों में किसी भी नए कार्य को शुरू करने का उत्साह होता है। 

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए कुछ धीमी गति वाला रहेगा। इस साल कुछ महत्वपूर्ण कामों में विलंब का सामना करना पड़ सकता है। कोई त्वचा विकार उत्पन्न होने के भी योग बनते हैं। सितंबर के महीने में आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगेगा। अक्टूबर के महीने का समय हालांकि पहले से अच्छा रहेगा। खेलकूद से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। नवंबर के महीने में किसी नए काम के कारण दिनचर्या व्यस्त रहेगी। दिसंबर के महीने में समय पहले से बेहतर रहेगा। अपने कामों को समय से पूरा कर बेहतर महसूस करेंगे।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में किसी समाज सेवा के कार्य में भागीदार बन सकते हैं। फरवरी के महीने में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। सरकारी नौकरी के भी योग बनते हैं। मार्च के महीने में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अप्रैल के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है। मई के महीने का समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। बेकार के प्रलोभनों से दूर रहें अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। जून के महीने में कामकाज में कुछ परिवर्तन संभव है। जुलाई के महीने में जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। अगस्त के महीने का समय पहले से बेहतर रहेगा। यात्रा के योग बनते हैं। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। सरसों के तेल में छाया दर्शन कर मंदिर में दान करें। घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें। किसी भी प्रकार की ली गई सेवा के शुक्ल का समय पर भुगतान करें। सेवक वर्ग के व्यक्तियों के साथ अपने व्यवहार को अच्छा रखें। काले कुत्ते की सेवा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। पीले रंग का धागा गले में पहनें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News