आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 17 सितंबर में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है जिनके स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातकों का जीवन थोड़ा संघर्षपूर्ण रहता है। इन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मूलांक 8 वाले जातक स्वभाव के थोड़े रूखे होते हैं परंतु मन बहुत साफ होता है। ये लोग कभी किसी का बुरा नहीं चाहते। मूलांक 8 वाले जातक ईमानदार होते हैं। मूलांक 8 वाले लोग सोच से परिपक्व होते हैं। जीवन में आए हुए उतार-चढ़ाव को देखकर इन लोगों को जिंदगी में अहम फैसले लेने की समझ अच्छी होती है। मूलांक 8 वाले जातक चुपचाप रहना पसंद करते हैं। इनका स्वभाव गंभीर होता है। इन्हें ज्यादा बातचीत करना अच्छा नहीं आता। ऐसा नहीं कह सकते कि ये लोग घमंडी होते हैं परंतु इनके इस व्यवहार के कारण इनके मित्र कम बनते हैं। मूलांक 8 वाले जातक जीवन में आने वाले संघर्षों से कभी नहीं घबराते। ये लोग धैर्यवान एवं दृढ़ संकल्प शक्ति वाले होते हैं। हर बाधा और मुश्किल को पार कर अंत में सफलता हासिल करते हैं। इन लोगों के जीवन में बहुत से काम विलम्ब से होते हैं। जिसके कारण इन्हें हताश नहीं होना चाहिए।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction



आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए निजी जीवन के नजरिए से शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल वैवाहिक जीवन के सुखों में वृद्धि होगी। सितंबर के महीने में निजी रख-रखाव की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे। स्वयं के लिए खरीदारी पर जा सकते हैं। अक्टूबर के महीने में अपने मन की बात जीवनसाथी के साथ साझा करके बेहतर महसूस करेंगे। नवंबर के महीने का समय आपके लिए लाभदायक रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने के योग बनते हैं। दिसंबर के महीने का समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। जमीन-जायदाद को लेकर मामले सामने आ सकते हैं।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में दर्शनशास्त्र से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे परंतु मन थोड़ा व्याकुल रहेगा। फरवरी के महीने में आलस्य के कारण अपने काम को आने वाले समय पर डालने की कोशिश करेंगे। मार्च के महीने में अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें। अप्रैल के महीने में किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण दिनचर्या व्यस्त रहेगी। मई के महीने में मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जून के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने कामकाज को आगे बढ़ने का विचार बनाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। जुलाई के महीने में कुछ रुके हुए कामों को गति मिलेगी। अगस्त के महीने में कुछ परिवर्तन संभव हैं। अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी मां की आराधना करें। साफ-सुथरे कपड़े पहनें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। गाय को हरा चारा खिलाएं। पक्षियों को साबुत हरी मूंग की दाल का दाना डालें। शनिदेव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। कोई टूटा हुआ आईना घर में न रखें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News