आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 08:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 9 सितंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक ऊर्जावान, साहसी एवं चुलबुले स्वभाव के होते हैं। ये लोग किसी बात को दिल से लगा कर नहीं रखते। इन लोगों के मन में दूसरों के लिए दया भावना एवं उदारता होती है। मूलांक 9 वाले जातकों को बहुत बार समाजसेवी के रूप में कार्य करते हुए देखा जाता है। ये लोग अपने मित्रों की सहायता करने में भी कभी पीछे नहीं हटते। मूलांक 9 वाले जातक हमेशा जरूरतमंद की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। इसके विपरीत मूलांक 9 वाले जातक क्रोधी एवं गुस्से वाले होते हैं। हर छोटी-छोटी बात पर बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है परंतु इनका गुस्सा चिरस्थायी नहीं होता। इन लोगों में किसी भी कार्य को करने की लगन और उत्साह भरपूर होता है। ये लोग अपनी हर समस्या का हल स्वयं ढूंढना चाहते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों का शारीरिक गठन अच्छा होता है। इन लोगों को सेना, पुलिस विभाग, जिम, योग, डॉक्टर, सर्जन इत्यादि रूप में सफल कार्य करते हुए पाया जाता है। ये लोग अनुशासन प्रिय और मेहनती होते हैं। इन लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति की शुरुआत में बहुत से संघर्षों का सामना करना पड़ता है परंतु मूलांक 9 वाले जातक दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते हैं और सफलता को प्राप्त करते हैं। मूलांक 9 वाले जातक अपने मार्ग में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। इन लोगों की आर्थिक स्थिति सामान्य से अच्छी होती है। इनके पास जमीन-जायदाद का सुख होता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस साल आपका मन किसी गुप्त विद्या या ज्योतिष विद्या को सीखने के लिए आकर्षित हो सकता है। यात्राओं के योग बनते हैं। सितंबर के महीने में वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। संतान पक्ष के साथ किसी बात पर अनबन होने की संभावना बनती है। अक्टूबर के महीने में कोर्ट-कचहरी के मामले सामने आ सकते हैं। छोटे बहन-भाइयों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर भी बातें हो सकती हैं। नवंबर के महीने का समय आपके लिए पहले से बेहतर रहेगा। दृढ़ संकल्प के साथ अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें। दिसंबर के महीने का समय आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको मिलेगी। सरकारी काम बनने के भी योग बनते हैं।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में आलस्य के कारण अपने काम को आने वाले समय पर डालना चाहेंगे। फरवरी के महीने में खेलकूद से जुड़े हुए लोगों के लिए समय ठीक रहेगा। अपने क्रोध पर संयम रखें। मार्च के महीने में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। आप मनोबल में वृद्धि महसूस करेंगे। अप्रैल के महीने में मन और मस्तिष्क के मध्य एक द्वंद्व बना रहेगा। मई के महीने का समय अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा है परंतु किसी बड़े व्यक्ति की सलाह लेकर ही काम करें। जून के महीने में बेकार के प्रलोभनों से दूर रहें। अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं परंतु कोई अनैतिक कार्य न करें। जुलाई और अगस्त के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अगस्त के महीने में घर में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। सूर्य भगवान को जल दें। माता-पिता के चरण स्पर्श का आशीर्वाद लें। अपने स्वभाव में अभिमान को स्थान न दें। काले और नीले रंग से परहेज करें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। परनिंदा से परहेज करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News