आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 4 सितंबर में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है जिन के स्वामी राहु देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक बहुत तेज दिमाग वाले और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। इनकी तर्क शक्ति मजबूत होती है। ये लोग हर बात को तर्क वितर्क की कसौटी पर नापने की कोशिश करते हैं। मूलांक 4 वाले जातक अपने जीवन में किसी भी बात को बिना तथ्य और आधार के स्वीकार नहीं करते। ये लोग पुरानी सोच का पूर्णतः विरोध करते हैं। तथा उसे बदलने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके कारण समाज व परिवार की असहमति को झेलना पड़ता है। परंतु अपने विचारों से समझौता नहीं करते। इन लोगों का पुरानी मान्यताओं और परंपराओं में ज्यादा विश्वास नहीं होता तथा उनमें लगातार परिवर्तन चाहते हैं। जिसके कारण बहुत बार लोग इन्हें गैर परंपरावादी भी समझ लेते हैं। मूलांक 4 वाले जातक हर परिस्थिति में अपने बेहतर के लिए अपने स्वभाव और हाव भाव में बदलाव करना जानते हैं। यदि जन्मतिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 4 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। ये लोग रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए भावनात्मक स्तर पर ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस साल आप अपने मन की बातें ज्यादा सुनेंगे, परंतु कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। लोग आपके सादेपन का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरते। सितंबर के महीने में नकदी धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी परंतु मां के साथ किसी बात पर अनबन होने की संभावना बनती है। अक्टूबर के महीने में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मानकर चलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। रिसर्च और अनुसंधान से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। नवंबर के महीने का समय आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। विदेशी काम से लाभ होने की संभावना बनती है। दिसंबर के महीने में व्यापार में कुछ परिवर्तन संभव है। वर्ष 2024 के जनवरी से महीने का समय उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। फरवरी के महीने में बच्चे विदेशी शिक्षा प्राप्त करने का मन बना सकते हैं। विदेश यात्रा भी संभव है। मार्च के महीने में सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, परंतु बहुत सी अड़चनों का सामना भी करना पड़ेगा। अप्रैल के महीने में जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। निजी जीवन की तरफ ध्यान ज्यादा आकर्षित रहेगा। मई के महीने का समय आपके लिए विशेष रूप से शुभ है। यात्राओं से लाभ होगा। अकस्मात धन लाभ के योग भी बनते हैं। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। जून के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं। कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। जुलाई के महीने में पुलिस से संबंधित मामलों से दूरी बनाकर रखें। छोटे बहन भाइयों के साथ अनबन होने की संभावना बनती है। अगस्त के महीने में सरकारी कामों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। किसी की झूठी गवाही न दें। छोटी कन्या को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें। गाय को हरा चारा खिलाएं। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। पीले रंग का धागा गले में पहनें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News