आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction:  आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 25 अगस्त में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 7 होता है, जिनके स्वामी केतू देव हैं। मूलांक 7 वाले जातक रहस्यमयी प्रवृत्ति के होते हैं। इन लोगों के मन में चल रही बातों को पता लगा पाना मुश्किल होता है। ये लोग अपनी मन की व्यथा जल्दी से किसी के साथ साझा नहीं करते। ये लोग दूसरे लोगों से दूरी बनाकर अकेलेपन में रहना पसंद करते हैं। ये लोग अपनी ही दुनिया में रहना पसंद करते हैं। मूलांक 7 वाले जातक अंतर्मुखी होते हैं। मूलांक 7 वाले जातकों को अपने जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में कमी महसूस होती रहती है। सब कुछ होते हुए भी इनका मन अशांत होता है। मूलांक 7 वाले जातक बातों की गहराई तक जाने की कोशिश करते हैं। जो कि बहुत बार इनके लिए मानसिक परेशानी का कारण भी बन जाता है। इन लोगों की कल्पना शक्ति अच्छी होती है। यदि जन्मतिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 7 वाले जातकों को दर्शनशास्त्र अथवा अध्यात्म के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुए देखा गया है। मूलांक 7 वाले जातक आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। अपने जीवन काल में एक स्तर पर पहुंचकर ये लोग भौतिक सुखों से दूर हो जाते हैं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपको अपनी योजनाओं के लिए मार्ग मिलते नजर आएंगे। पुराने समय से कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। अगस्त के महीने के शेष दिन आपके लिए अच्छे रहेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मानकर चलना लाभदायक रहेगा। सितंबर के महीने में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। अक्टूबर के महीने में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। नवम्बर के महीने में आपके भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। निजी जीवन पर अधिक ध्यान देंगे। दिसंबर के महीने में की गई यात्राएं लाभदायक रहेंगी। नौकरी में स्थानांतरण चाहने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में कुछ अनचाहे खर्च बजट ऊपर नीचे कर सकते हैं। फरवरी के महीने में जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। जीवनसाथी के साथ भी संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। मार्च के महीने में मां की सेहत का ख्याल रखें। अप्रैल के महीने में कोर्ट-कचहरी से संबंधित घटनाएं संभव हैं। मई के महीने में अपने क्रोध पर काबू रखें और बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहे अन्यथा परिस्थितियों को अपने ही विरुद्ध कर लेंगे। जून के महीने का समय नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। आय के नए साधन प्राप्त होंगे। जुलाई के महीने में किसी को पैसा उधार देने से बचें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। सरस्वती मां की आराधना करें और उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करें। संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें और उन्हें अपशब्द न कहें। परनिंदा से परहेज करें। कानों में सोना धारण करें। दूध में हल्दी डालकर सेवन करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News