आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 09:11 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Todays Birthday Prediction:आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 10 मई में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं। इन लोगों का आभामंडल इतना आकर्षक होता है कि लोग इनकी बातों का अनुसरण करना चाहते हैं। इन लोगों में अच्छी नेतृत्व शक्ति होती है। मूलांक 1 वाले जातक एक अच्छे नेता और प्रशासक के रूप में कार्य कर सकते हैं। इन लोगों में एक अच्छे प्रबंधक के गुण देखने को मिलते हैं। मूलांक 1 वाले जातक अपने जीवन में नाम, मान-सम्मान और प्रसिद्धि कमाते हैं। इन लोगों को पद और अधिकार प्राप्त होते हैं, जिनकी जिम्मेदारी इन्हें भली-भांति संभालनी आती है। ये लोग राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करते हैं। मूलांक 1 वाले जातक लोगों के अंदर प्रेरणा का स्त्रोत बनकर उनसे काम करवाने की अद्भुत कला रखते हैं। इन लोगों का व्यक्तित्व काफी रौबदार और सामने वाले के मन मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ने वाला होता है। मूलांक 1 वाले लोग फैसला लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। हालांकि हर परिस्थिति को देख- समझकर उत्तम निर्णय लेते हैं। इन लोगों में किसी भी नए कार्य को शुरू करने का उत्साह होता है।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस साल आपको काम में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। पिता की सेहत का भी ख्याल रखें। मई के महीने का समय हालांकि आपके लिए अच्छा रहेगा परंतु अपने क्रोध पर काबू रखें अन्यथा परिस्थितियों को अपने ही विरुद्ध कर लेंगे। जून के महीने में किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना सकते हैं। जुलाई के महीने में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। इस समय में मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े हुए लोगों को भी अपने टारगेट पूरा करने में देरी का सामना करना पड़ेगा। अगस्त के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मानकर काम करें, आपको लाभ होगा। सितंबर के महीने में नए काम में निवेश न करें। आधुनिक तकनीकों को अपनाने में कोई गलत काम न कर बैठें। अक्टूबर और नवंबर के महीने का समय भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि करेगा। यह समय आप मौज-मस्ती में ज्यादा बिताएंगे। दिसंबर के महीने में अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में काम को जल्दी करने के लिए आधुनिक शैली का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। फरवरी के महीने में जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। मार्च के महीने में मां की सेहत का ख्याल रखें। अप्रैल के महीने में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी।
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। घर में कोई खराब विद्युत उपकरण न रखें। सरस्वती मां की आराधना करें और उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। गेहूं और तांबे का दान न करें। गले में पीले रंग का धागा पहनें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। छोटे बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। गाय को हरा चारा खिलाएं। संतान पक्ष के साथ संबंध अच्छे रखें। परनिंदा से परहेज करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

