आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 18 अप्रैल में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक साहसी और निडर होते हैं। ये लोग कोई भी काम करने से नहीं घबराते। यह लोग हमेशा साहस और ऊर्जा से भरे रहते हैं। इनके शरीर में हमेशा एक गति देखने को मिलती है। मूलांक 9 वाले जातकों में गुस्सा और क्रोध देखने को मिलता है। ये लोग हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। यह आदत इनके लिए बहुत बार नुकसानदेह भी साबित होती है। मूलांक 9 वाले जातकों की दोस्ती काफी गहरी होती है और दोस्ती के लिए यह कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ये लोग दूसरों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। ये अपने राज भी अपने मित्रों के सामने खोल देते हैं। ये लोग अपने दोस्तों को परिवार के समान समझते हैं। इन लोगों में नए-नए विषयों को सीखने की जिज्ञासा होती है। ये लोग मन के साफ़ होते हैं। इनके मन में जो कुछ होता है, दूसरों के सामने स्पष्ट रूप से रख देते हैं। इनमें छलावा या कपट नहीं होता। साहसिक यात्रा करने का इनको शौक होता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
आज जिन जातकों का जन्मदिन है उनको सोच-समझ कर निर्णय लेने की सलाह दी जाती है। यह वर्ष परिवर्तन, घूमने-फिरने का वर्ष है। मई के महीने में कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में उपलब्धि मिलेगी। जून के महीने में नौकरी में बदलाव चाहने वाले व्यक्तियों को सफलता मिलेगी। युवाओं को करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। जुलाई में पारिवारिक मुद्दों पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे। अगस्त के महीने में घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। इस महीने नकद धन की कमी महसूस करेंगे। दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सितम्बर के महीने में प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले व्यक्तियों को सफलता मिलने की उम्मीद है। जरूरतमंद मित्रों की आर्थिक मदद करने का मौका मिलेगा। अक्टूबर का महीना उन्नति से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। नवम्बर के महीने में व्यापार के सिलसिले में छोटी लाभदायक यात्रा करनी होगी। साझेदारी के व्यापार में लाभ मिलेगा।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

अगले वर्ष जनवरी के महीने में व्यापार में विरोधियों का सामना करना पड़ेगा, परन्तु सभी क्षेत्रों में आप सफलता प्राप्त करेंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। फ़रवरी में पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल की कमी आएगी। पैसों के लेन-देन में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरुरत है। इस महीने किसी को पैसा उधार देने से बचें। मार्च में सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। धार्मिक कार्यों में भी आपका रुझान बढ़ेगा। घर के किसी बड़े-बुजुर्ग को श्वास सम्बन्धी समस्या होगी। अप्रैल में पुराने मित्रों से फ़ोन पर बातचीत कर मन प्रसन्न होगा। इस महीने में नया निवेश करने से पहले घर के अनुभवी सदस्यों से चर्चा अवश्य करें।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें। माथे पर लाल रंग का चंदन लगायें। घर से बाहर निकलने से पहले शहद अथवा गुड़ खाएं। नीम के वृक्ष की सेवा करें। लाल रंग के वस्त्र धारण करें। सात्विक भोजन करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News