आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 26 फरवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है, जिनके स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातक चुपचाप रहना पसंद करते हैं। दूसरे लोगों को देखने पर इनका स्वभाव थोड़ा गंभीर प्रतीत होता है। ये लोग अंतर्मुखी होते हैं। अपनी ही दुनिया में गुम रहना इन्हें पसंद होता है। बहुत बार इनके इस व्यवहार के कारण लोग इन्हें मतलबी और घमंडी समझ लेते हैं, जो कि एक गलत अवधारणा को जन्म देता है। मूलांक 8 वाले जातक मित्र कम संख्या में बनाते हैं परंतु अपने मित्रों का साथ हर परिस्थिति में देने के लिए तैयार रहते हैं। अपने जीवन अनुभवों से मूलांक 8 वाले जातक दूसरों को अच्छी सलाह देते हैं। मूलांक 8 वाले जातकों को अपने जीवन में बहुत से संघर्षों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या फिर नौकरी प्राप्ति का। इन्हें अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्ति में काफी विलंब होता है, परंतु लगातार प्रयासों के कारण अंत में सफलता प्राप्त करते हैं। मूलांक 8 वाले जातक थोड़े आलसी होते हैं। हर काम को धीरे धीरे करते हैं। इन लोगों की प्रवृत्ति और स्वभाव नीरस होता है। मूलांक 8 वाले जातकों की शिक्षा प्रायः सामान्य रहती है। इन लोगों को लोहा, इस्पात, पेट्रोलियम, केमिकल्स इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हुए देखा गया है।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अच्छा है। इस साल प्रॉपर्टी में निवेश करने के योग बनते हैं। लोहा इस्पात उद्योग से जुड़े हुए लोग इस साल सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे परंतु कुछ अनचाही चिंताओं को लेकर मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। फरवरी के महीने में कोई नया काम शुरू करने से बचें। कार्य क्षेत्र पर उच्च अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना बनती है। समय को संयम के साथ बिताएं। मार्च के महीने में काम को जल्दी करने के लिए नई तकनीक और शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करेंगे, सावधानी बरतें। अप्रैल के महीने में किसी बड़े व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। मई के महीने में अपने कामकाज में विदेशी आयामों को शामिल करने की कोशिश करेंगे। जून के महीने में अनचाहे मन से खरीदारी पर जाना पड़ सकता है। व्यापार में प्रमोशन के तरीकों पर भी निवेश करेंगे। जुलाई के महीने का समय सुख-साधनों की वृद्धि करेगा। दांपत्य जीवन के सुख में भी वृद्धि होगी। अगस्त के महीने में मां की सेहत का ख्याल रखें। सितंबर के महीने में आलस्य के कारण काम में मन कम लगेगा। अक्टूबर के महीने में लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। कुछ मांगलिक कार्यों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। नवंबर के महीने में जीवन साथी के साथ आपके रूखे स्वभाव के कारण खटास उत्पन्न होने की संभावना बनती है।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में अधूरे काम पूरा करने की कोशिश करें, ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके।
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुए अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। किसी भी प्रकार की ली गई सेवा के शुल्क का समय पर भुगतान करें। जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। गुड़ और तांबे का दान मंदिर में करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

अप्सरा को प्रेम जाल में फंसा पुजारी ने पहले प्रेमिका को किया प्रेगनेंट, फिर प्लानिंग से हत्या कर....

Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव