आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 22 दिसम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहु देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक तेज दिमाग और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति बहुत मजबूत होती है। ये लोग हर बात की तह तक जाना पसंद करते हैं। इनकी रिसर्च पावर काफी अच्छी होती है। यदि जन्म तिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 4 वालों को शोध अथवा अनुसंधान के क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए देखा जाता है। मूलांक 4 वाले जातक तकनीकी क्षेत्र में उन्नति हासिल करते हैं। ये लोग अच्छे जासूस, हेक्टर, इंटरनेट और वेबसाइट डेवलपर के रूप में काम करते हैं। इन्हें नई-नई तकनीकी खोज करना अच्छा लगता है। ये लोग पुरानी विचारधारा और सोच का विरोध करते हैं। हर समय किसी नई इन्वेंशन में लगे रहते हैं। समाज में लगातार परिवर्तन करना चाहते हैं, जिसके कारण इन्हें घरवालों और समाज की असहमति का सामना करना पड़ता है। मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में बहुत सी घटनाएं अकस्मात होती हैं। ये लोग स्वयं भी अचंभित करने वाले कामों को अंजाम देते हैं। इनके व्यवहार को समझ पाना व उसका अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। मूलांक 4 वाले जातक एक पल में कुछ और अगले ही पल में बिल्कुल विपरीत विचार के साथ खड़े होते हैं। इन लोगों के विचारों में स्थिरता का अभाव होता है, जिसका इन्हें बहुत बार नुकसान उठाना पड़ता है। इन लोगों को चाहिए कि एक अच्छे मार्गदर्शन और सलाह से सही दिशा का चुनाव करें और विचारों की उथल-पुथल पर अंकुश लगाएं।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणामों वाला रहेगा। इस साल आपकी योजनाएं पूरी होंगी। आपका मन अपने कामों में लगेगा। विदेशी कारोबार से लाभ होने के योग बनते हैं। इस वर्ष कारोबार में कुछ परिवर्तनों का सामना भी करना पड़ेगा। कोई भी अंतिम निर्णय सूझबूझ के साथ ले। दिसंबर के महीने का समय आपके लिए अच्छा है। नौकरी में स्थानांतरण चाहने वाले लोग इस समय में आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari

वर्ष 2023 के जनवरी का महीना कारोबार संबंधी मामलों के लिए अहम रहेगा। फरवरी के महीने में समय काफी मौज-मस्ती में बिताएंगे। समय दोस्तों के साथ बीतेगा। जीवन में कोई प्रेम संबंध भी दस्तक दे सकता है। मार्च के महीने में की गई यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। नकदी धन खर्च होगा। इस समय में किसी को पैसा उधार देने से बचें। अप्रैल के महीने में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। जीवन साथी के साथ कुछ बातों पर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मई के महीने में अपने क्रोध पर काबू रखें और पुलिस संबंधी मामलों से दूरी बनाकर रखें। जून के महीने में कुछ नए काम को शुरू करने की योजना बनाएंगे। हालांकि पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। जुलाई के महीने में जीवनसाथी और मां के मध्य अनबन होने की संभावना बनती है। अगस्त के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय में विद्यार्थी भी अपनी शिक्षा पर ध्यान देंगे। सितंबर के महीने में कोई काम जल्दबाजी में करने के लिए शॉर्टकट अपनाते हुए नैतिकता को न भूलें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। अक्टूबर और नवंबर के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। शादी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।

PunjabKesari  Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए सरस्वती मां की आराधना करें और नीले रंग के फूल अर्पित करें। घर में कोई खराब विद्युत उपकरण न रखें। एक नारियल जल प्रवाह करें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। किसी जरूरतमंद को भोजन करवाएं। संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करें। यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News