आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:42 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 26 अगस्त में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है, जिनके स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातक गंभीर स्वभाव के होते हैं। इन लोगों को कम बातें करना तथा चुपचाप रहना पसंद होता है। ये लोग अपने मन की बात दूसरों के साथ साझा नहीं करते। इनकी यह आदत बहुत बार इनके तनाव का कारण बन जाती है। बहुत बार इनको अपने रिश्तों में दूरियां भी झेलनी पड़ती हैं। मूलांक 8 वाले जातक अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं। इन लोगों के मित्र कम संख्या में होते हैं। मूलांक 8 वाले जातक दूसरों के साथ ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करते, जिसके कारण लोग इन्हें बहुत बार मतलबी और घमंडी समझ लेते हैं। जो कि इनके बारे में एक गलत अवधारणा होती है। मूलांक 8 वाले जातकों को अपने जीवन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ता है। इन्हें अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव मिलते हैं परंतु ये लोग लगातार मेहनत करके सफलता को हासिल करते हैं। हालांकि अक्सर लोग इनकी सफलता को देखते हैं लेकिन उसके पीछे के संघर्ष को नहीं समझ पाते। मूलांक 8 वाले जातकों में आलस्य भी देखने को मिलता है, जिसके कारण इनके बहुत से कार्य देरी से पूरे होते हैं।

PunjabKesari 26th august 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष बहुत सी अकस्मात घटनाओं से सामना होगा। जो लोग रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र से जुड़े हैं कुछ सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। हालांकि इस साल कार्यभार बढ़ा रहेगा। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आने से बचें। किसी गलत रास्ते पर भटकने से अपने आप को रोकें। अपने रिश्तों में बेकार के वहम को स्थान न दें। अगस्त के महीने का समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। हो सकता है बच्चे अपनी पढ़ाई में कुछ परिवर्तनों को अंजाम दें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लिए गए फैसले लाभकारी रहेंगे। सितंबर के महीने में आप विदेशी और आधुनिक वस्तुओं की तरफ ज्यादा आकर्षण महसूस करेंगे। अक्टूबर के महीने में खर्चे पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे। व्यापार में कोई भी लेन-देन सोच-समझ कर करें। नवम्बर के महीने का समय प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा। युवा वर्ग के जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। दिसंबर के महीने का समय यात्राओं के लिए अच्छा है। व्यापार संबंधी की गई यात्रा लाभदायक रहेगी।

PunjabKesari 26th august 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

वर्ष 2023 के जनवरी के महीने में भावनाओं में आकर किसी को अपशब्द न कहें। अपनी वाणी पर संयम रखें। फरवरी के महीने में मां और पत्नी के मध्य अनबन हो सकती है। परिस्थितियों को सूझबूझ के साथ संभालने का समय है। मार्च के महीने में कोई लोहे का औजार इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें। अप्रैल के महीने में आलस्य के कारण कामों में मन कम लगेगा। हालांकि समय आपके अनुकूल है, अपने मन को समझा कर दृढ़ संकल्प के साथ अपने कामों को पूरा करने की कोशिश करें। जून के महीने में किसी नए काम को शुरू करने की योजना बनाएंगे परंतु बहुत ही अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। जुलाई के महीने में छोटी बहन के साथ अनबन होने के योग बनते हैं।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनि चालीसा का पाठ करें।
शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
खोटे सिक्के जल प्रवाह करें।
ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।
सरस्वती मां की आराधना करें और नीले रंग के फूल अर्पित करें।
कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।
किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें।
यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें।
गाय का घी मंदिर में दान करें।

PunjabKesari 26th august 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News