आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल- 3 जुलाई 2022

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आपको बहुत- बहुत शुभकामनाएं। 3 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 3 होता है, जिनके स्वामी बृहस्पति देव हैं। मूलांक 3 वाले जातक गुणी और ज्ञानवान होते हैं। ये लोग हर काम को बहुत जल्दी सीख लेते हैं। इन्हें जिस चीज में रूचि होती है, उसकी दक्षता हासिल करने में इन्हें बहुत कम समय लगता है। इन लोगों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है। मूलांक 3 वाले जातकों में अनुभव अधिक देखने को मिलता है। प्रायः ये लोग अपनी उम्र से अधिक अनुभवी होते हैं और इन्हें एक अच्छे सलाहकार और दार्शनिक के रूप में जाना जाता है। मूलांक 3 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। ये लोग उच्चकोटि की शिक्षा प्राप्त करते हैं। इन्हें मेधावी छात्रों में गिना जाता है। मूलांक 3 वाले जातकों को शिक्षक, अध्यापक, सलाहकार, काउंसलर इत्यादि के रूप में अच्छा कार्य करते हुए देखा गया है। इन लोगों का कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत होता है। इन लोगों में अद्भुत कौशल होता है। इन लोगों का स्वभाव धार्मिक और सात्विक होता है। ये लोग अध्यात्म में काफी रुचि रखते हैं। मूलांक 3 वाले जातक अपने परिवार व समाज की मान्यताओं का सम्मान करते हैं। इन लोगों के मन में बड़ों के प्रति आदर भाव होता है। ये लोग अपने पूरे परिवार को सहेज कर चलना पसंद करते हैं। मूलांक 3 वाले जातक मुख्यतः अपने परिवार की ढाल होते हैं। हालांकि इनके सख्त रवैया के कारण इनके दांपत्य जीवन के सुखों में कुछ कमी देखने को मिलती है परंतु अपनी समझदारी के कारण यहां पर भी परिस्थितियों को संभाल लेते हैं। मूलांक 3 वाले जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। नकदी धन इनके हाथ में बना रहता है।

PunjabKesari 3rd july 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

आज आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। बड़े लोग भी धर्म-कर्म के कामों में अपना मन लगाएंगे। मूलांक 3 वाले जातक इस वर्ष ज्योतिष विद्या सीखने का मन बना सकते हैं। जुलाई के महीने का समय व्यापार के नजरिए से अच्छा रहेगा। कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना बना सकते हैं। मां- बेटी के संबंध अच्छे होंगे। अगस्त के महीने में जीवनसाथी की सहायता मिलेगी। आपके संबंधों में मजबूती आएगी। सितंबर के महीने में मन थोड़ा परेशान हो सकता है। अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। संतान को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। मन घर परिवार में कम लगेगा। अक्टूबर के महीने का समय मानसिक तनाव की स्थिति में बीतेगा। आलस्य के कारण आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। किसी गलत संगत में जाने से बचें। अपने मन पर काबू पाकर मेहनत से काम करें, सफलता मिलेगी। नवंबर के महीने में बेकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहें। वाहन चलाते हुए गति सीमा का ध्यान रखें। दिसंबर के महीने में कोई नया काम शुरू करते हुए ज्यादा बड़ा निवेश न करें। परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं हैं। वर्ष 2023 के जनवरी के महीने मे अपने काम को खत्म करने के रास्ते में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। फरवरी के महीने में दोस्तों की मदद से कार्य पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा समय को व्यर्थ में गवा देंगे। मार्च के महीने में किसी नई जिम्मेदारी का आभास होगा। कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो किया जा सकता है। सरकारी लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं। अप्रैल के महीने में किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। मई के महीने में परिस्थितियां पहले से बेहतर रहेंगी। आपके सभी काम कम प्रयास से सफल हो जाएंगे। जून के महीने का समय सोच-समझकर बिताएं। प्राप्त हुए अवसरों का अपनी बुद्धि से लाभ उठाने की कोशिश करें। अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।

PunjabKesari 3rd july 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें।
ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। 
खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। 
घर में कोई खराब विद्युत उपकरण न रखें। 
शनि देव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 
केसर का तिलक करें। 
कानों में सोना धारण करें। 
परनिंदा से परहेज करें। 
पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari kundlitv

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News