आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Todays Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 14 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है, जिनके स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति कमाल की होती है। ये लोग काफी बुद्धिमान व चतुर होते हैं। मूलांक 5 वालों को कब और क्या कहना है बहुत अच्छे से पता होता है। ये लोग अपनी बातों को दूसरे के सामने इस प्रकार रखते हैं जैसा सामने वाला सुनना चाहता है। मूलांक 5 वाले जातकों के पास अद्भुत वाककला होती है। इसके कारण इनके अधिकतर काम बन जाते हैं। ये लोग हर उम्र के व्यक्ति से बात करना जानते हैं। ये बच्चों में बच्चे और बड़ों में बड़े बनकर रहते हैं। मूलांक 5 वालों की वाणिज्य अथवा गणित पर भी अच्छी पकड़ होती है। मुख्यतः इन लोगों को नौकरी के बजाय स्वयं के कारोबार में ज्यादा रूचि लेते हुए देखा जाता है। मूलांक 5 वालों का वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है। ये लोग अपने जीवनसाथी को समझने की पूरी कोशिश करते हैं। इन लोगों का अपने परिवार में अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ता अच्छा रहता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज  जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आपकी भावनात्मकता में वृद्धि होगी। आपके लिए अच्छा है कि आप अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को  समझें तथा उनका साथ दें। जनवरी के महीने में घर में किसी बड़ी के साथ कोई अनबन हो सकती है। फरवरी के महीने में समय थोड़ा सावधानी से बिताएं अन्यथा अकारण ही अस्पताल व पुलिस विभाग के संपर्क में आना पड़ सकता है। मार्च के महीने का समय पहले से बेहतर रहेगा। आपको कारोबार में नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे। नौकरी पेशे अथवा वाणिज्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की प्राप्त होने के योग बनते हैं। अप्रैल के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। कार्य क्षेत्र पर किसी महिला मित्र से सहयोग प्राप्त हो सकता है। मई के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। जून के महीने में कार्यभार बढ़ सकता है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। पिता के साथ कोई वैचारिक मतभेद संभव है। पिता की सेहत का ख्याल रखें। जुलाई के महीने में गत समय में स्थगित किए गए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें। अगस्त के महीने में आप किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बनाएंगे। अपनी वाणी पर संयम रखें। भावनाओं में आकर किसी को कोई वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। सितंबर के महीने में कारोबार में साझेदारी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। अक्टूबर के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है। दिसंबर के महीने में आपको कार्यों में सफलता मिलेगी।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

तांबे की वस्तुओं का दान न करें।

बंदरों को गुड़ खिलाएं।

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

तुलसी के पौधे को जल दें।

काले व नीले रंग का परहेज करें।

कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.goas.org.in    

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News