मार्गशीर्ष माह का पहला रविवार इन राशि वालों को देगा बड़े ईनाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ

बाद दोपहर तक प्रापर्टी के साथ जुड़े काम के लिए यत्न करने पर बेहतर रिटर्न मिलने की आशा, फिर बाद में भी आम हालात बेहतर बने रहेंगे।

वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ बनाए रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, फिर बाद में भी समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला बना रहेगा।

मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा बाद दोपहर तक आमदन देने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में हर काम को हाथ में लेने के लिए मन उत्साहित रहेगा।

कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
जो लोग अपना स्वयं का कामकाजी काम-धंधा करते हैं, उन्हें अपनी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, मान-यश की प्राप्ति।

सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा बाद दोपहर तक एहतियात-परेशानी वाला, उलझनों, झगड़ों तथा कम्पलीकेशंस वाला होगा, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी।

कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का डर।

तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा बाद दोपहर तक कामयाबी देने तथा तेज प्रभाव बढ़ाने वाला, मगर बाद में कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, अर्थदशा सुधरेगी।

वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सरकारी कामों में सफलता मिलेगी, बड़े लोग सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, धार्मिक कामों को करने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सिताार बाद दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान में बदपरहेजी न करें, मगर बाद में शरीर में चुस्ती-फुर्ती, उत्साह बढ़ेगा।

मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में स्वास्थ्य में गड़बड़ी पैदा होने का डर रहेगा।

कुम्भ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा बाद दोपहर तक कमजोर, मनोबल में टूटने का एहसास रहेगा, मगर बाद में जो भी यत्न-प्रोग्राम करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, मगर बाद में समय उलझनों वाला बनेगा, कोई नया यत्न भी न करना ठीक रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News