Tirupati mandir 2024 news: चर्बी के बाद अब तिरुपति मंदिर के लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तिरुपति (इंट): आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी का विवाद अभी थमा भी नहीं है, इसी बीच खम्मम जिले की एक महिला श्रद्धालु ने तिरुपति मंदिर के लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा किया है।
 
महिला का कहना है कि वह 19 सितम्बर को तिरुपति मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद लेकर घर आई। जब घर में एक लड्डू को तोड़ा तो उसमें तंबाकू का पैकेट नजर आया। देखते ही देखते उसका वीडियो पोस्ट वायरल हो गया। फिर तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट ने इस दावे का खंडन किया।

उधर, तिरुपति मंदिर के लड्डुओं (प्रसाद) में मिलावटी घी के इस्तेमाल के आरोपों के बाद भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपने 11 दिन के प्रायश्चित के तहत आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को यहां कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान में हिस्सा लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News