Thursday Special: गलती से भी न इस दिन न खरीदें ये चीज़ें, घर में आएगी दरिद्रता
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 05:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धार्मिक व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन श्री हरि को समर्पित माना जाता है। सनातन धर्म के ग्रंथों में गुरुवार को लेकर कोई एक नहीं बल्कि बहुत सी मान्यताएं प्रचलित हैं जैसे कि इस दिन क्या करें, क्या न करें, क्या खाएं और क्या न खाएं, क्या खरीदें और क्या नहीं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं कि गुरुवार के दिन किन चीजों को खरीदने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और किन वस्तुओं को खरीदने से सौभाग्य का नाश होता है। तो चलिए जानते हैं-
गुरुवार के दिन क्या खरीदना शुभ होता है-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन नए कपड़ों की खरीदारी करना शुभ माना गया है। इस दिन नए कपड़ों की खरीदारी करने से जीवन में शुभता आती है। साथ ही साथ नकारात्मकता का नाश होता है।
गुरुवार के दिन ज्ञान से जुड़ी वस्तुएं यानि कि कॉपी, किताबें खरीदना शुभ होता है। इस दिन पढ़ाई-लिखाई से संबंधित वस्तुएं जैसे स्टेशनरी का सामान, कॉपी, पुस्तकें खरीदने से व्यक्ति के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है व मस्तिष्क का विकास होता है।
मान्यताओं के मुताबिक गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करता है।
शास्त्रों के अनुसार इस दिन श्रृंगार से जुड़ा सामान खरीदना भी अति शुभ माना गया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
इतना ही नहीं इस दिन सिंदूर खरीद कर भगवान को अर्पित करने से जीवन के तमाम कष्ट दूर होते हैं।
गुरुवार के दिन प्रॉपर्टी खरीदना भी अति शुभ फलदायी माना गया है। इस दिन खरीदी गई भूमि शुभ फल देती है।
यहां जानें इस दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन साबुन नहीं खरीदना चाहिए और न ही इस दिन सर्फ, वाशिंग पाऊडर जैसी कोई चीज खरीद कर घर लानी चाहिए। क्योंकि इस दिन खरीदी गई ये वस्तुएं घर में नकारात्मकता लाते हैं और आपको जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा इस दिन न तो धोबी को कपड़े देने चाहिए और न ही धोबी से कपड़े लेकर घर लाने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु की नाराजगी का सामना करना पड़ता है।
गुरुवार के दिन आंखों और जल से जुड़ी कोई भी वस्तु खरीद कर घर नहीं लानी चाहिए। क्योंकि ये चीजें आपके आर्थिक समस्याओं का कारण बनती है। यहां तक कि इस दिन तेज धार वाली चीजें खरीदना भी शुभ नहीं माना गया है।