फेंगशुई का यह पौधा, देता है धन

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 04:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari


पेड़-पौधों को घर में लगाने से न केवल प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है बल्कि सुख और समृद्धि का वास भी होता है। वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में बांस को बहुत लकी माना गया है। इसका पौधा जिस स्थान पर रख दिया जाता है, वहां सदा के लिए सकारात्मक ऊर्जा अपना बसेरा बना लेती है। जहां पॉजिटिव एनर्जी होती है, वहां कभी कोई अभाव नहीं रहता। वातावरण में फैली हर तरह की नकारात्मकता नष्ट हो जाती है। आईए जानें, इस पौधे की खासियत
PunjabKesari

घर में धन और शांति को बनाए रखने के लिए बांस का पौधा पूर्व या दक्षिण दिशा में रखें।

जीवन में सादगी के लिए कांच के बर्तन में बांस के एक डंठल का प्रयोग करें। 

वैवाहिक जीवन में प्यार और रोमांस को बढ़ाने के लिए दो बांस के डंठल लगाएं।
PunjabKesari

लंबी उम्र के लिए तीन बांस के बीच में एक टेढ़ा बांस लगाएं।

स्टूडेंट्स, क्रिएटिव फिल्ड अथवा लेखन से जुड़े लोग चार बांस के डंठल लगाएं।

पांच बांस के डंठल लगाने से खुशियां कभी साथ नहीं छोड़ती और भाग्य का साथ भी बना रहता है।
PunjabKesari

छह डंठल धन को अपने वश में करने की शक्ति रखते हैं। माना जाता है जहां पर भी यह लगाया जाता है, वहां पैसा उगने लगता है।

रिश्तों में मधुरता और स्वास्थ्य लाभ के लिए सात बांस के डंठल यूज करें।

PunjabKesari

ये Habits मौत को देती हैं दावत ! (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News