प्यार, पैसा और तरक्की देंगे ये शिव मंत्र
punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 10:46 AM (IST)

शिवपुराण में कहा गया है, साकार और निराकार दोनों ही रूपों में शिव जी की पूजा कल्याणकारी होती है लेकिन शिवलिंग की पूजा करना अधिक उत्तम है। शिव जी के अतिरिक्त अन्य कोई भी देवता साक्षात् ब्रह्मस्वरूप नहीं हैं। संसार भगवान शिव के ब्रह्मस्वरूप को जान सके इसलिए वह ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए और शिवलिंग के रूप में इनकी पूजा होती है। भगवान शिव को सोमवार बहुत प्रिय है। इस दिन व्रत रख कर शिव पूजा करने से जीवन में चल रही हर समस्या का नाश होता है। कुछ लोगों को व्रत रखने में कठिनाई होती है, वह मंत्र जाप से भगवान शिव को खुश कर सकते हैं।
मंत्र जाप से पहले इन नियमों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा लाभ-
मंत्रों का जाप सूर्योदय-सूर्योस्त पर करें।
रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए।
भगवान शिव के चित्रपट अथवा शिवलिंग के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करें।
मंत्रों का जाप करने से पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
मनचाहा प्रेम पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप-
ॐ वरुणस्योत्तम्भनमसि वरुणस्य सकम्भ सर्ज्जनीस्थो|
वरुणस्य ऋतसदन्यसि वरुणस्य ऋतसदनमसि वरुणस्य ऋतसदनमासीद्||
हर काम में सफलता देगा ये मंत्र-
ॐ नमः श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च नमः|
शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च||
धन से संबंधित हर समस्या का हल करेगा ये मंत्र-
ॐ नमः श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च नमः|
शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च||
अच्छी सेहत के लिए एकाक्षरी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें-
'हौं'
मृत संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से हर रोग दूर होता है-
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!