जो सोच-समझ कर बोले वही समझदार

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 10:06 AM (IST)

जाफर सादिक एक महान संत थे। एक बार उनके पास दूर से आए कुछ लोग विचार-विमर्श कर रहे थे। विमर्श में यह प्रश्र उठा कि अक्लमंद की सही पहचान क्या है? यह सुनकर सभी सोच में पड़ गए और अपनी-अपनी तरह से जवाब देने लगे। किसी ने कहा, ‘‘जो सोच-समझ कर बोले वह अक्लमंद है।’’ इस पर संत सादिक बोले, ‘‘अपनी समझ के अनुसार तो हर व्यक्ति सोच-समझ कर ही बोलना चाहता है मगर ऐसा हमेशा नहीं होता। ऐसे में उन सभी को अक्लमंद नहीं कहा जा सकता। अक्लमंद तो कुछ लोग ही होते हैं और उनकी पहचान भी कुछ खास ही होती है।’’ संत सादिक का यह जवाब सुनकर सभी गहरी सोच में पड़ गए। तभी उनमें से एक बोला, ‘‘जो नेकी और बदी में फर्क कर सके वही अक्लमंद है।’’ उसकी इस बात पर संत सादिक बोले, ‘‘नेकी और बदी का फर्क इंसान ही नहीं जानवर तक समझते हैं। तभी तो जो उनकी सेवा करते हैं वे उन्हें न काटते हैं और न ही नुक्सान पहुंचाते हैं।’’ यह सुनकर सभी की बोलती बंद हो गई। 


इस पर एक व्यक्ति बोला, ‘‘हुजूर, अब आप ही अक्लमंद व्यक्ति की पहचान बताइए।’’ संत मुस्कुराते हुए बोले, ‘‘अक्लमंद वह है जो 2 अच्छी बातों में यह जान सके कि ज्यादा अच्छी बात कौन-सी है और 2 बुरी बातों में यह जान सके कि ज्यादा बुरी बात कौन-सी है। अच्छी व बुरी बातों में पहचान करने के बाद यदि उसे अच्छी बात बोलनी हो तो वह बात बोले जो ज्यादा अच्छी हो और यदि बुरी बात बोलने की लाचारी पैदा हो जाए तो वह बोले जो कम बुरी हो। यह बात सुनने में बेशक मामूली लग रही है, पर यदि इंसान इस राह पर चले तो वह न सिर्फ अक्लमंद कहलाएगा बल्कि बड़ी से बड़ी मुसीबत टालने में भी कामयाब हो जाएगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Arun

Recommended News

Related News