Thaipusam Celebration: सिंगापुर में 16 हजार भारतीयों ने मनाया थाईपुसम उत्सव
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:28 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_28_027594675thaipusamcelebration.jp.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सिंगापुर (एजैंसी): सिंगापुर में मनाए गए ‘थाईपुसम’ महोत्सव के दौरान मंगलवार को लगभग 16 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान मुरुगन की पूजा की। श्रद्धालुओं ने 10 फरवरी की रात ‘लिटिल इंडिया’ परिसर में श्रीनिवास पेरुमल मंदिर से लेकर केंद्रीय व्यापारिक जिले में टैंक रोड स्थित श्री तेंडायुथपानी मंदिर तक 3.2 किलोमीटर पैदल यात्रा की।
गृह एवं विधि मंत्री के. षणमुगम महोत्सव के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने उत्सव के दौरान व्यवस्था की सराहना की।