तीर्थ पुरोहितों ने किया केदारनाथ मास्टर प्लान का विरोध

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रुद्रप्रयाग (स.ह.): तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में मास्टर प्लान से हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का विरोध किया है। साथ ही गुफाओं के निर्माण को धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ बताया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करवा दिया है। 

PunjabKesari Kedarnath

केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, लक्ष्मी नारायण जुगराण, कुबेरनाथ पोस्ती आदि तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि 16 जून की आपदा से केदारनाथ धाम का भौगोलिक स्वरूप ही बदल गया था। हजारों श्रद्धालुओं के हताहत होने के साथ तीर्थ पुरोहितों की संपत्तियों को बहुत नुक्सान हुआ लेकिन प्रदेश सरकारों ने 7 वर्ष बाद भी प्रभावितों की सुध नहीं ली। आज तक उन्हें अपने आवासीय भवन नहीं मिल पाए हैं।

PunjabKesari Kedarnath

तीर्थ पुरोहितों ने धाम में मास्टर प्लान से हो रहे निर्माण कार्यों का भी पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और मंदिर मार्ग को बेवजह विस्तार दिया गया है, जिससे मंदिर की भव्यता प्रभावित हो रही है। 

PunjabKesari Kedarnath
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News