Tarot Card Rashifal (18th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- किसी के घर फंक्शन में जाने का मौका मिलेगा। वहां कोई अच्छा दोस्त मिल सकता है, जो भविष्य में मददगार साबित होगा। सारा दिन हंसी-खुशी व्यतीत होगा।
वृष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहना वाला है। जो लोग नौकरी की तलाश में थे, उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। छात्र अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर कर मुकाम हासिल करेंगे। घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
मिथुन- घर पर बिजली का कोई उपकरण खराब हो सकता है। परिवार में तनाव रहेगा, घर का माहौल संभालना मुश्किल हो सकता है।
कर्क- नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना है। जो छात्र सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उन्हें सफलता मिलेगी। परिवार में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में व्यस्त रहेंगी। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
सिंह- कभी अपने दिमाग़ को भी आराम दें, हमेशा सोच-विचार में न रहें। आज आपके आस-पास माहौल खुशनुमा रहने वाला है। उसे एंजॉय करें।
कन्या- आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मेहनत और लगन से काम करके खुशी मिलेगी। घर में रंगाई-पुताई का काम शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। छात्रों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है। बच्चों की खुशी के लिए उनके साथ पिकनिक पर जा सकते हैं।
तुला- बड़ों से विचार करने के बाद कोई नया काम आरंभ करें। आज मानसिक स्थिती ठीक नहीं रहेगी। परेशानी बनी रहेगी। संयम से काम लें।
वृश्चिक- मेहनत रंग लाएगी, बिजनेस बढ़ाने के नए-नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह दूर होगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। परिवार के साथ बैठकर अपनी मन की बातें शेयर करेंगे। गाड़ी ध्यान से चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है।
धनु- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका मिलेगा। छात्र अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर- यदि आपके घर के बाहर कोई नाली या बोरवेल है तो उसका उपाय करवाएं। इसकी वजह से आपकी लाइफ में समस्याएं चल रही हैं।
कुंभ- आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि किसी काम को लेकर समस्या आ रही थी तो वह दूर होगी। छात्रों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में आ रही परेशानी को खत्म करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
मीन- बिना किसी सोच-विचार के आज जॉब या कारोबार में लेन-देन न करें। सारा दिन अच्छा रहेगा। बहुत सारी खुशियां मिलने वाली हैं।