Tarot Card Rashifal (17th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आपको नज़र लग सकती है। किसी के सामने खुलकर पेश न आएं। पढ़ाई में चाह कर भी मन नहीं लगेगा। प्रेम संबंध रोमांचक रहेंगे। यदि आप घर के मुखिया हैं तो सेहत का ध्यान रखें।
वृष- आज का दिन वृष राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी दोस्त की मदद से कार्यक्षेत्र में मिला हुआ काम समय पर पूरा कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को परिवार वालों से शादी के लिए हरी झंडी मिलेगी। परिवार वालों के साथ मिलकर किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं।
मिथुन- आज विचार बार-बार बदल सकते हैं। कोशिश करें किसी सरकारी काम को हाथ में न लें। बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
कर्क- आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर अधिकारियों से बहस हो सकती है। दोस्त का स्वार्थी व्यवहार दुख दे सकता है। अगर परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान है तो उसके टलने की संभावना है।
सिंह- आज किसी जानवर से काटे जाने की आशंका बन रही है, सावधान रहें। मन को शांत रखें और अपने कर्मों को सुधारें। किसी को दुख न पहुंचाएं।
कन्या- प्राइवेट जॉब करने वालों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। साथी के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाएंगे। ससुराल पक्ष से कोई महत्वपूर्ण खबर सुनने को मिलेगी। संतान के भविष्य को लेकर मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें।
तुला- आज हर काम संभल कर करें नहीं तो जिंदगी भर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी फैसला करने से पहले बड़ों से सलाह जरुर लें।
वृश्चिक- कारोबारियों को बहुत ही सोच-समझ कर किसी काम में पैसा निवेश करने की जरूरत है। समाज में रुतबा बढ़ेगा और लोग आपको अपनी प्रेरणा समझेंगे। घर का सामान खरीदने में आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु- आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कला-कौशल में सुधार आएगा। किसी बड़े लक्ष्य की तरफ तेजी से आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे। किसी की बातों में आकर बैंक से जुड़े कामों को करने में जल्दबाजी न करें। साझेदारी में किए गए किसी काम में कामयाबी मिलेगी।
मकर- आज घर पर शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझ कर करें। फैमिली में किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। वर्क प्लेस पर बहुत ही अच्छा अनुभव होगा। प्रमोशन के चांस हैं।
कुंभ- ऑफिस के किसी काम को लेकर परेशानी बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे। शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन- आज लंबे समय के बाद धार्मिक स्थान पर जाने का मौका मिलेगा। बिगड़ते रिश्तों में सुधार होगा। शाम को कोई क्लोज फ्रेंड या रिश्तेदार का आना होगा।