Tarot Card Rashifal (6th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:57 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। संतान पक्ष की और से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ लंबे समय बाद अकेले में समय बिताने को मिलेगा।
वृष- आज का दिन कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच-विचार करने की आवश्यकता है। मन में चल रही किसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन- आज मन आध्यात्मिक कार्यों की तरफ ज्यादा रहेगा। व्यापार में किसी बाहर वाले पर भरोसा करने से पहले एक बार जरूर सोच लें। जो लोग विदेश जाने की चाह रखते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो जाएगी। स्वास्थ्य के ऊपर बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
कर्क- आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में संघर्ष करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता को किसी धार्मिक स्थान पर ले जाने का विचार कर सकते हैं। लव लाइफ में किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा।
सिंह- आज सारा दिन काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे। वर्कलाइफ और पर्सनल लाइफ को मिक्स न करें नहीं तो काम पर असर पड़ेगा। व्यापार में बिना इच्छाशक्ति के कामयाब नहीं हो पाएंगे। छात्रों की पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।
कन्या- आज नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी उनके काम से काफी संतुष्ट रहेंगे। व्यापार में कुछ नया करने की चाह में जल्दबाजी न करें। छात्रों के लिए समय भी काफी उत्तम रहेगा। सेहत सही रहेगी मानसिक थकान रह सकती है।
तुला- बिजनेस कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। करियर संबंधी समस्या दूर होगी और काबिलियत के मुताबिक अवसर मिलेगा। किसी करीबी रिश्तेदार के यहां से कोई बुरी खबर मिल सकती है। मन को शांत रखने के लिए कुछ समय मेडिटेशन करेंगे।
वृश्चिक- जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें काफी फायदा होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की को देखकर कोई जेलस फील कर सकता है। काम की भगदौड़ के साथ मेडिटेशन के लिए समय जरूर निकालें। कम से कम जंक फूड खाएं।
धनु- आज ऑफिस में बॉस के द्वारा दी गई सलाह सफल साबित होगी। सेहत को लेकर चिंताएं थोड़ी बढ़ सकती हैं। व्यापार करने वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारी को बढ़िया तरीके से पूरा करेंगे।
मकर- आज का दिन वृष राशि वालों के लिए मेहनत से कार्य करने वाला रहेगा। जीवनसाथी के करियर में अगर कोई परेशानी चल रही थी तो वह दूर होगी। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे।
कुंभ- आज कार्यक्षेत्र में प्रोडक्टिविटी से किया गया काम ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आर्थिक समय पहले से ज्यादा बढ़िया रहेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यर्थ की भागदौड़ से बचें। युवाओं का बेवजह का दिखावा उनको ही परेशानी में डालेगा।
मीन- आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चल रही समस्या से राहत दिलाने वाला रहेगा। किसी बड़े निवेश को करने से पहले बहुत सोच-विचार कर लें या फिर परिवार वालों से बात करें। नौकरी की तलाश में इधर-उधर घूम रहे लोगों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा।