Tarot Card Rashifal (3rd September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन हर काम सोच-विचार करके करें, समय चिंताजनक रह सकता है। किसी के साथ बहस होने की संभावना है। शाॅपिंग जाते वक्त जेब का ख्याल रख कर खर्च करेंगे तो बेहतर रहेगा। मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी। छात्रों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
वृष- व्यवसाय में कुछ नए मौके मिलेंगे, जो आर्थिक लाभ कराएंगे। सरकारी काम करने वालों को तनाव हो सकता है। घर के बड़े को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाने का प्रोग्राम बनेगा। परिवार में खुशहाली रहेगी। किसी मेहमान के आने की संभावना है। कमर दर्द की समस्या हो सकती है, अधिक वजन न उठाएं।
मिथुन- कार्यक्षेत्र में आपका आकर्षक स्वभाव दूसरों को चुंबक की तरह खींचेगा। व्यवसाय में आपको खूब तरक्की मिलेगी। अगर आप कोई नयी जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो दिन बहुत ही अच्छा है। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन दोस्तों का सहयोग आपके साथ रहेगा। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा।
कर्क- आज कोई बड़ा खर्चा आने की संभावना है। धन को सुरक्षित रखें, चादर देखकर पैर पसारें। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनसे सहकर्मचारी प्रभावित होंगे। बिजनेस में कोई बड़ा सौदा हाथ लगेगा। किसी भी काम की शुरुआत से पहले पिता का आशीर्वाद अवश्य लें। सेहत सामान्य रहेगी।
सिंह- आज आपका दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल निकलेगा। किसी बड़े वकील की सहायता भी आपको मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में बाॅस आपके काम से खुश होंगे। कुंवारों के विवाह करने की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में खुशियां आएंगी।
कन्या- कारोबार में सफलता हाथ लगेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के स्रोत बढ़ेंगे। पहले से की गई बचत आज काम आ सकती है। अकेलापन महसूस करेंगे, परिवार की मदद मिलेगी। सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। लंबे अर्से से जिस समस्या से उलझ रहे थे, उससे राहत मिलेगी।
तुला- आज का दिन कल से बेहतर रहेगा। पूरे परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाने का प्लान बन सकता है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनाने में आपको योगदान सराहा जाएगा। व्यापार बढ़ाने के नए मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों की इनकम में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बाहर के खाने से परहेज रखें।
वृश्चिक- बिजनेस करने वालों को हर प्रकार की डील में सफलता मिलेगी। नौकरी करने वाले जातकों की उच्च पद पाने की इच्छा पूरी होगी। महिलाओं को रसोई घर में काम करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, तेज मिर्च-मसाले से परहेज करें।
धनु- आज व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें तभी हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे। बहस करने से बचें। संतान की समस्याओं के लिए समय निकालेंगे। धन से संबंधित मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें। सेहत संबंधित समस्याओं को नजर अंदाज न करें, डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
मकर- आज दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। सफलता के रास्ते में आ रही सभी दिक्कतें दूर होंगी। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें धन लाभ होने वाला है। कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आएंगी, जिससे थोड़ी असमंजस की स्थिति रहेगी लेकिन समय रहते सब ठीक हो जाएगा। सेहत सामान्य रहेगी।
कुंभ- जो व्यापारी कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी वालों का दिन अच्छा रहेगा। कुछ समय के लिए अपने शौक पर विराम लगाएं, कर्ज में डूब सकते हैं। परिवार में किसी रिश्तेदार के आने से चहल-पहल रहेगी। करियर को लेकर सजग रहें।
मीन- अधिकारी किसी जरूरी काम से यात्रा पर भेजेंगे। थकान और तनाव रहेगा लेकिन आर्थिक तौर पर फायदा होगा। कारोबार करने वाले जातकों को धन लाभ होने की संभावना है। घर के कलेश दूर होंगे। दिनचर्या का ध्यान रखें अन्यथा बनती बातों में समस्याएं पैदा होंगी।