Tarot Card Rashifal (29th August ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 03:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष (Aries) – The Chariot
आज आप किसी चुनौती को दृढ़ निश्चय से जीतेंगे। काम और रिश्तों में आत्मविश्वास आपका सहारा बनेगा। संवाद और सामंजस्य से सफलता मिलेगी।
उपाय – चाय में तुलसी डालकर पीना शुभ रहेगा।

वृषभ (Taurus) – The Empress
प्रकृति और रचनात्मकता से जुड़ने का दिन है। परिवार और प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी। गहरे भावनात्मक जुड़ाव का आशीर्वाद मिलेगा।
उपाय – घर के उत्तर-पूर्व कोने में गुलाबी मोमबत्ती जलाएं।

मिथुन (Gemini) – The Lovers
आज रिश्तों या किसी निर्णय को लेकर दोराहे पर खड़े हो सकते हैं। दिल और दिमाग का संतुलन ज़रूरी है। स्थिरता और विश्वास पर ध्यान देना होगा।
उपाय – जल में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करें।

कर्क (Cancer) – The Moon
भावनाएं गहरी रहेंगी। किसी स्थिति को लेकर भ्रम हो सकता है इसलिए जल्दबाज़ी से बचें। संवाद और समझदारी से आगे बढ़ना होगा।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह (Leo) – Strength
धैर्य और करुणा आपकी असली ताकत है। आज साथी या सहयोगी से जुड़ा तनाव प्रेम से हल होगा। मेहनत और कर्मफल की परीक्षा देंगे।
उपाय – कांच का छोटा क्रिस्टल या कोई पारदर्शी चीज बैडरुम में रखें।

कन्या (Virgo) – The Hermit
एकांत और आत्मचिंतन का दिन है। किसी समस्या का उत्तर आपको भीतर से ही मिलेगा। आत्मचिंतन और आध्यात्मिक मार्ग अपनाना होगा।
उपाय- श्रीराधाकृष्ण को मोर पंख भेंट करें।

तुला (Libra) – Justice
आज कर्म और निष्पक्षता पर भरोसा रखें। कोई कानूनी या कागज़ी काम आपके पक्ष में सुलझ सकता है। भावनाओं और बदलाव से गुजरना होगा।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

वृश्चिक (Scorpio) – Death
पुराने को छोड़कर नए की ओर बढ़ने का समय है। किसी रिश्ते या स्थिति का अंत, नई शुरुआत का मार्ग खोलेगा। रिश्तों और अंतर्ज्ञान पर ध्यान देना होगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।

धनु (Sagittarius) – Temperance
संतुलन बनाना आज का मूल मंत्र है। काम और रिश्तों में मध्यम मार्ग अपनाएं। रिश्तों में प्रेम व सामंजस्य का आनंद लेंगे। स्थिरता और जिम्मेदारी निभानी होगी।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।

मकर (Capricorn) – The Devil
किसी आदत या बंधन से मुक्ति की आवश्यकता है। आज खुद को बोझिल स्थितियों से बाहर निकालें। अनुशासन और आत्म-विश्लेषण की ज़रूरत है।
उपाय – हर अमावस्या को एक काले धागे में दो गुलाबी मोती बांधकर लॉकर या तकिए के नीचे रखें।

कुंभ (Aquarius) – The Star
आशा और प्रेरणा से भरा दिन है। कोई अच्छी खबर या सकारात्मक बदलाव मन खुश करेगा। साहस और नई ऊर्जा मिलेगी।
उपाय – एक कटोरी दूध में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर उसे चंद्रमा को दिखाकर घर में छिड़कें।

मीन (Pisces) – The High Priestess
आज आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति प्रबल रहेगी। निर्णय लेने से पहले भीतर की आवाज़ सुनें। नेतृत्व व नियंत्रण पर ध्यान देना होगा।
उपाय- श्रीराधाकृष्ण को दही खिलाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News