Tarot Card Rashifal (12th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज कामकाज को लेकर माहौल थोड़ा चिंताजनक रहेगा। बात करें नौकरीपेशा लोगों की तो अधिकारी के साथ बिना वजह की बहस हो सकती है। युवा वर्ग अपना मनपसंदीदा काम करके बहुत खुश रहेंगे। सेहत को लेकर जागरूक रहें।

वृष- आज बिजनेस को लेकर कुछ प्लानिंग करेंगे। फैमिली के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। युवाओं को अपने परिश्रम का फल अवश्य मिलेगा। पुरानी समय से चल रही शारीरिक बीमारी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

मिथुन- आज सूझ-बूझ के साथ मुश्किल समय को परेशानियों को मात दे देंगे। व्यापार में आय तो होगी लेकिन उसके साथ खर्चें भी बढ़ सकते हैं। पढ़ाई को लेकर छात्र थोड़े व्यस्त रहेंगे। युवाओं को अपने घर की जिम्मेदारी लेनी होगी।

कर्क- आज कार्यक्षेत्र में जो अवसर तलाश रहे थे वो मिल सकता है। परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लें। स्टूडेंट्स का ध्यान अन्य गतिविधियों की तरफ रहेगा। रिलेशनशिप में कुछ बातें ऐसी होंगी जो समझ से परे रहेंगी। 

सिंह- आज बिजनेस करने वालों के लिए दिन कुछ खास नहीं है। साथी को समय न देने के कारण नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। किसी कठिनाई से बाहर निकलने के लिए वरिष्ठों की मदद लेंगे। सेहत की बात करें तो पेट खराब रहेगा।

कन्या- आज कार्यक्षेत्र में मेहनत के दम पर प्रमोशन पाने में सफल होंगे। युवा वर्ग अपने जरुरी काम को कम्पलीट करने में लगे रहेंगे। घर के खर्चों की लंबी लिस्ट को पूरा करने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी का साथ पाकर बहुत खुशी महसूस होगी।

तुला- आज बिजनेस करने वालों का समाज में मान-सम्मान बना रहेगा। अगर नई जॉब लगी है तो छोटी-मोटी परेशानियों से पाला पड़ सकता है। नजदीकी रिश्तेदार के साथ बिन वजह का मन-मुटाव होगा। मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या रहेगी।

वृश्चिक- आज व्यापार के लिए लिया गया फैसला आपके हक में होगा। नौकरीपेशा लोग किसी भी जिम्मेदारी को लेते समय घबराएं नहीं। छात्र पढ़ाई को लेकर अपने सीनियर्स के अकोर्डिंग चलेंगे। घर के बड़े लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे।

धनु- आज दिन सुस्ती भरा रहेगा, कोई काम करने में मन नहीं लगेगा। पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में लगे रहेंगे। मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, नहीं तो पाचन शक्ति पर असर पड़ेगा।

मकर- आज कार्यक्षेत्र में एम्प्लाइज के साथ बढ़िया रिश्ता बना रहेगा। व्यापार के काम में थोड़ा सी गिरावट रहेगी लेकिन फिर भी हिम्मत का दामन न छोड़ें। दाम्पत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। सेहत सही रहेगी।

कुम्भ- आज बजट को देखकर ही खर्चें करें। कार्यक्षेत्र में राजनीति जैसे माहौल से दूरी बनाए रखें। व्यापार के काम को पूरा करने के लिए आवश्यकता से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। स्पोर्ट्स से जुड़े स्टूडेंट्स अपनी सेहत का ध्यान रखें।

मीन- आज कार्यक्षेत्र में बड़ी डील को पक्की करने के लिए किसी के मार्गदर्शन की जरुरत पड़ेगी। छात्र नेगेटिव लोगों से दूरी बनाए रखें। ज्यादा गर्मी की वजह से सेहत में बदलाव देखने को मिलेगा। दोस्तों के साथ फोन के जरिए दिल के हाल को साझा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News