Tarot Card Rashifal (19th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष (Aries) आज थोड़ा भावुक रह सकते हैं पर ये भावनाएं आपको एक नया दृष्टिकोण देंगी। पुराने प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू करने का दिन है। नतीजे अच्छे मिल सकते हैं। किसी नजदीकी से भावुक बातचीत होगी, कुछ बातों का खुलासा हो सकता है।

वृषभ (Taurus) आप आज अपनी ज़िद को छोड़कर समझौता करना सीखेंगे और यही आपकी सबसे बड़ी जीत होगी। आर्थिक मामलों में थोड़ा धैर्य रखें, कोई बड़ा खर्च आ सकता है। घर में किसी बुजुर्ग की सलाह से कोई उलझा मामला सुलझ सकता है।

मिथुन (Gemini) मन थोड़ा चंचल रहेगा लेकिन उसी में कुछ नया रचनात्मक जन्म लेगा। नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन दिन है। फोन उठाइए, संपर्क बनाईए। भाई-बहनों से मधुर बातचीत होगी, पुराने गिले-शिकवे मिट सकते हैं।

कर्क (Cancer) दिल से ज्यादा दिमाग की सुनें। आज कुछ निर्णय लेने का समय है। बॉस से बातचीत में स्पष्ट रहें, गलतफहमी से बचें। मां से जुड़ा कोई सुखद समाचार मिल सकता है। हर ओर से खुशहाली बनी रहेगी।

सिंह (Leo) आत्मविश्वास आज आपके चेहरे पर साफ झलकेगा। प्रमोशन या जिम्मेदारी बढ़ने के संकेत हैं, तैयार रहें। बच्चों को लेकर गर्व महसूस होगा। किसी से चल रही अनबन आपके पहल करने से समाप्त हो जाएगी।

कन्या (Virgo) बहुत सूक्ष्म चीजें आज आपको परेशान कर सकती हैं पर आप उन्हें सुधार भी सकते हैं। किसी भी काम की डिटेल्स पर ध्यान दें, गलती की गुंजाइश न रखें। रिश्तों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

तुला (Libra) आज भावनाओं और तर्क के बीच संतुलन बनाने का दिन है। टीमवर्क अच्छा रहेगा, किसी नई डील की बात बन सकती है। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक (Scorpio) अंदरूनी बेचैनी रह सकती है लेकिन आप उसे रचनात्मक रूप दे सकते हैं। रिसर्च, इन्वेस्टिगेशन या डिटेक्टिव कामों में शानदार प्रगति होगी। पुराने मित्र से मुलाकात होगी। सेहत का अच्छे से ख्याल रखने के लिए जिम ज्वाइन करेंगे।

धनु (Sagittarius) आज खुद को बड़ा महसूस करेंगे और यही सोच आपको ऊंचाई देगी। कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा। अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करेंगे। यात्रा या विदेश से जुड़ा कोई समाचार मिल सकता है। पिता से जुड़ी कोई बात मन को छू जाएगी।

मकर (Capricorn) गंभीर रहेंगे लेकिन अंदर से कुछ नया शुरू करने की तीव्र इच्छा होगी। किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे। अधिकारियों के साथ मीटिंग में आपकी बात प्रभाव डालेगी। पुराने पारिवारिक विवाद सुलझने की संभावना है।

कुंभ (Aquarius) आज परिवार का सपोर्ट मिलेगा जिससे आप हर काम को जिम्मेदारी से पूरा कर लेंगे। प्रयोग और खोज के मूड में रहेंगे नए आइडिया दिमाग में आएंगे। टेक या इनोवेशन से जुड़ा कोई काम आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

मीन (Pisces) भावनाएं आज बहुत गहराई से महसूस होंगी। खुद को थोड़ी राहत दें। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से कोई उपहार या भावनात्मक सरप्राइज मिल सकता है। किसी दोस्त के ज़रिए रिश्ते में मिठास आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News