Tarot Card Rashifal ( 8th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_05_118381326tarro.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। इस राशि के युवा बढ़-चढ़कर धर्म-कर्म के कामों में हिस्सा लेंगे। संतान की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
वृष - नौकरी करने वाले व्यक्तियों को आज अधिक परिश्रम के बाद की कामों में सफलता मिलेगी। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के किसी सदस्य की अचानक सेहत बिगड़ सकती है।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। बिजनेस पार्टनर से विवाद हो सकता है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है। किसी को पैसा उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें।
कर्क- कर्क राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें नई योजनाओं से लाभ मिल सकता है। इस राशि के युवा अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। बच्चो का मन पढ़ाई में लगेगा। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। माता पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
सिंह- सिंह राशि के के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी की तरफ से सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार में परिजनों से मदद ले सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को किसी नई पार्टी से जुड़ने का मौका मिलेगा।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशहाल रहने वाला है। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में बिजी रहेंगी। गैस की समस्या से परेशान रहेंगे।
तुला- आज तुला राशि के व्यापार कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। पैसों का निवेश करते समय सावधान रहें। इस राशि के युवा परिवार के साथ बैठकर अपने मन की बात साझा करेंगे। लव लाइफ में रोमांस की मधुरता बनी रहेगी।
वृश्चिक- आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले खास रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इस राशि के विद्यार्थी अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक गंभीर दिखाई देंगे। सेहत ठीक रहेगी।
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। लव पार्टनर की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है।
मकर- आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। ऑफिस के सहकर्मियों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। सेहत को लेकर सतर्क रहे।
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। किसी दोस्त के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। माता-पिता की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। इस राशि के छात्रों का दिन अच्छा रहने वाला है। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।