Tarot Card Rashifal (21st september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 07:37 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ रोमांस करने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
वृष- आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। यदि किसी नए काम की शुरुआत की है, तो उसमें नुकसान हो सकता है। अपने खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें, नहीं तो धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ शॉपिंग पर जाने का प्लान बनाएंगे।
मिथुन- करियर से जुड़ी हुई नई बातें सीखने की वजह से बड़ा बदलाव नजर आएगा। व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है। ससुराल पक्ष से कोई दुखद समाचार सुनने को मिलेगा। घर के किसी काम में व्यस्त रहेंगे। पिता की सेहत में सुधार होता नजर आएगा।
कर्क- आज का दिन आपके लिए बहुत लाभदायक रहने वाला है। संतान से किए हुए किसी वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे। घर में किसी की नौकरी लग जाने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। माता-पिता से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। शरीर में पानी की कमी होने के कारण तकलीफ होगी।
सिंह- आज कार्यक्षेत्र में प्रमोशन से जुड़ी कोई खबर मिल सकती है। कोई नया व्यापार शुरू करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। बच्चों के साथ मनोरंजन करके अपना समय बिताएंगे। छात्र किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें। जीवनसाथी की कही हुई किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे।
कन्या- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए शत्रु आपकी मदद मांगेगे। घर में बड़े भाई की शादी पक्की होने से रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है।
तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए किसी बड़े निवेश को करने वाला रहेगा। प्रॉपर्टी में अगर कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें लाभ मिलेगा। परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। बहन के लिए किसी बड़े और अच्छे घर से रिश्ते आ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
वृश्चिक- आज व्यवसाय में कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी इलाके में घूमने जा सकते हैं। विद्यार्थी अपने रुके प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं। शारीरिक थकान की वजह से कुछ कमजोरी महसूस होगी।
धनु- आज का दिन धनु राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस के सिलसिले में साथी से दूर जाना पड़ सकता है। छात्र लोगों के नकारात्मक विचारों से अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। परिवार के साथ बैठकर किसी विशेष चर्चा पर बात कर सकते हैं। लव पार्टनर की तरफ से शादी का प्रस्ताव मिलेगा।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। घूमने-फिरने के दौरान नए व्यक्तियों के संपर्क में आ सकते हैं। लेन-देन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। भाईयों के साथ किसी पुश्तैनी जमीन को लेकर झगड़ा हो सकता है।
कुम्भ- आज कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में व्यस्त रहेंगी। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। जीवनसाथी से कोई मनचाहा उपहार मिल सकता है। किसी नई वस्तु को खरीदने का सपना पूरा होगा।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में होने की संभावना है। माता-पिता के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। लव लाइफ को पहले से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।