Tantrik upay for saturday: शनिवार को सूर्यास्त के बाद करें यह तांत्रिक उपाय, महाकाल देंगे राजयोग
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 03:01 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Tantrik upay for saturday: काल के ईश्वर शिव के स्वरूप महाकालेश्वर को माना गया है व काल की शक्ति देवी महाकाली को कहा गया है। तंत्र शास्त्रों में 'महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग' का सर्वोच्च स्थान है। कहा जाता है कि जो महाकाल का भक्त है उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महाकाल के बारे में तो यह भी कहा जाता है कि यह पृथ्वी का एकमात्र मान्य शिवलिंग है।
उज्जैन शहर हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाता है। यहां पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित है। उज्जैन सात पवित्र पुरियों में से एक है। भारत के 51 शक्तिपीठों व चार कुंभ क्षेत्रों में एक जगह उज्जैन है। यहां हर 12 साल में पूर्ण कुंभ मेला तथा हर 6 साल में अर्धकुंभ मेला लगता है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना से संबंधित भारतीय पुराणों के अलग-अलग कथाओं में इसका वर्णन मिलता है। पृथ्वी की नाभि कहा जाने वाला उज्जैन तीर्थ स्थल क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। शिव कण-कण भक्ति के रस से श्रृंगारित है।
शनिवार को रुद्राभिषेक करने से लौकिक वस्तुओं की प्राप्ति अति शीघ्र होती है। इस दिन लाल व काली वस्तुओं का दान अति उत्तम व शीघ्र फल दायक होता है। शिव के महाकालेश्वर स्वरुप और उनकी शक्ति महाकाली की उपासना और ये तांत्रिक उपाय करने से मिलेगा राजयोग और आपके जीवन में हर वर्ग में सुख-समृद्धि का संचय होगा। रोग और शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलेगा। जीवन के हर काम में सफलता मिलेगी।
Tantrik upay for saturday: शनिवार को सूर्यास्त के बाद करें यह तांत्रिक उपाय, महाकाल देंगे राजयोग तांत्रिक उपाय: शनिवार की शाम प्रदोष काल के समय अर्थात सूर्यास्त से 13 मिनट और 30 सेकेण्ड पहले और 13 मिनट और 30 सेकेण्ड बाद अर्थात 27 मिनट के समय अंतराल पर इस उपाय को करें। उपाय करते समय यथासंभव काले रंग के कपड़े पहनें। किसी ऐसे शिवालय जाकर जहां काला शिवलिंग स्थापित हो अथवा घर में रखे पारद शिवलिंग और माता महाकाली के चित्र का पश्चिम मुखी होकर विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। अगर हो सके तो गुडहल का फूल चढ़ाएं अन्यथा कोई भी फूल चढ़ाएं। लोहबान से धूप करें। अष्टगंध का तिलक अर्पित करें। शिवलिंग पर सरसों के तेल से अभिषेक करें। काजल अर्पित करें। नारियल के गोले में उड़द और शहद मिलाकर महाकाल को भोग लगाएं। तत्पश्चात बाएं हाथ में 8 लौंग दबा कर मुट्ठी बंद कर लें। इसके पश्चात काले हकीक आभाव में किसी रुद्राक्ष अथवा चंदन की माला से पश्चिम दिशा की ओर मुख करके 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
Mantra मंत्र: क्लीं कालेश्वराय यमान्तकाय नमः शिवाय।।
पूजा और जाप संपूर्ण होने के बाद मुट्ठी में बंधा लौंग जमीन में गाड़ दें तथा बची हुई शेष सामग्री किसी भैरव मंदिर में चढ़ाएं अथवा किसी चौराहे पर रख दें।