Swapna Shastra: अगर आपको भी सपने में दिखती हैं ये चीजें, तो इनके प्रभावों से बचने के लिए करें यह उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swapna Shastra: सपना एक ऐसा छलावा है जहां हम अनजानी दूनियां में डूब जाते हैं और हमें लगता है कि हम जिंदगी को एक अलग तरह से जी रहे हैं। सवप्न ज्योतिष के अनुसार हमारे सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देते है। हम आपको ऐसे सपनों के बारें में बताएंगे जो किसी अनहोनी के बारें में हमें सतर्क करते हैं। कई बार ये सपने बड़े अजीब होते हैं, जो सपना देखने वाले को सोते हुए भयभीत कर देते हैं और जब सपना देखने वाला व्यक्ति अगले दिन जागता है या फिर कुछ दिनों बाद, उसे कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है, अगर आपको भी बुरे सपने आते हैं, तो घबराईए न, क्योंकि इससे बचने के कुछ उपाय किए जा सकते हैं। जिससे आप ऐसे सपनों से होने वालें अशुभ परिणामों से बच सकते हैं। तो आइए पहले जानते हैं ऐसे कौन से सपने होते हैं, जो हमें किसी संकट या परेशानी का संकेत देते है।

PunjabKesari Swapna Shastra

सबसे पहले बात करते हैं भूकंप की अगर आपको सपने में भूकंप आता है तो ये हमारे साथ कुछ अनिष्ट ही कर के जाता है। सपने में भूकंप का दृश्य देखना अशुभ माना गया है। कहते हैं कि इस सपने में संतान को कष्ट होने की चेतावनी छिपी होती है।

अगर आपको सपने में कौआ बोलते दिख रहा है, तो आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।

सपने में कोढ़ी दिखे तो आप जल्द ही किसी घातक बीमारी के शिकार होने वाले हैं।

वहीं अगर आपको सपने में झाड़ू दिखता है, तो ये सपना आपको बिजनेस कारोबार में नुकसान होने की ओर इशारा करता है।

आगे बात करते हैं छींक की, अगर आपको सपने में कोई छींकता हुआ नज़र आए या आपको छींक आए तो ये सपना आपको काम में आने वाली बाधा का संकेत देता है।

सपने में अगर आप किसी को छुरी मारते हैं या आप किसी को छुरी से हमला करते हैं, तो आपके परिवार में वाद-विवाद हो सकता है।

PunjabKesari Swapna Shastra

कई लोगों को सपने में बार-बार जख्म दिखते हैं, इसका मतलब आप पर कोई परेशानी आने वाली है।

सपने में अगर कोई व्यक्ति जुआ या फिर जेब काटता नजर आए तो मान लिजिए आपको धन हानि होने वाली है।

स्वपन ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको सपने में डॉक्टर दिखे तो आपको रोग लगने वाला होता है।

ऐसा कई बार होता है कि हम सपने में खुद को या फिर किसी को पानी में डूबते देखते है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको अचानक किसी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

अगर आपको भी ऐसे सपने आ रहें तो घबराने ज्योतिष के अनुसार, बुरे सपने के परिणामों से बचने कुछ उपाय है जिन्हें करने से भविष्य में होने वाली अनहोनी को टाल सकते हैं। अगर आपको भी ऊपर दिए गए सपनों में से कोई सपना आता है, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं।

PunjabKesari Swapna Shastra

जब भी आपको ऐसा कोई सपना आता है तो आपको उसी समय बिस्तर से उठ जाना चाहिए या फिर अगले दिन भगवान विष्णु या भोलेनाथ के आगे अपने सपने के बारें में बोल देना चाहिए और अपने सुरक्षा और घर की सुख-शांति की प्रार्थना करनी चाहिए। इत्तफ़ाक से सपने के बाद आपकी अचानक आंख खुल जाए तो अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है, तो तुरंत सपने में हुई पूरी घटना के बारें में तुलसी को बता दें। इससे आप भविष्य में आने वाली परेशनियों से बचे रह सकते हैं।

PunjabKesari Swapna Shastra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News