Swami Vivekananda story: स्वामी विवेकानंद से जानें, भागने के बजाय किस तरह निकालें अपनी समस्याओं का समाधान

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 11:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: बनारस में स्वामी विवेकानंद एक मंदिर के समीप से निकल रहे थे कि तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया।  वे उनसे प्रसाद छीनने लगे और उन्हें डराने भी लगे।

स्वामी जी बहुत भयभीत हो गए और खुद को बचाने के लिए भागने लगे।

PunjabKesari Swami Vivekananda story

पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी यह सब देख रहे थे। उन्होंने स्वामी जी को रोका और कहा, “रुको ! डरो मत, उनका सामना करो और देखो क्या होता है।” संन्यासी की बात सुनकर स्वामी जी तुरन्त पलटे और बंदरों की तरफ बढ़ने लगे। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उनके ऐसा करते ही सभी बंदर भाग गए। उन्होंने संन्यासी को इस सलाह के लिए धन्यवाद किया। 

इस घटना से स्वामी जी को एक गंभीर सीख मिली और कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में इसका जिक्र करते हुए कहा, “यदि तुम कभी किसी चीज से भयभीत हो तो उससे भागो मत, पलटो और उसका सामना करो।  वाकई, यदि हम भी अपने जीवन में आई मुसीबतों का सामना करें और उनसे भागे नहीं तो बहुत-सी परेशानियों का समाधान आसानी से हो जाएगा।”
 

PunjabKesari Swami Vivekananda story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News