Swami Ram Tirth Story: बड़ा बनने के लिए करना होगा ये छोटा सा काम

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 09:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swami Ram Tirth Story: स्वामी रामतीर्थ महान संत होने से पहले गणित के अध्यापक भी थे। एक बार की बात है, वह क्लास में पढ़ा रहे थे। उन्होंने देखा कुछ विद्यार्थी आपस में लड़ रहे हैं। यह उन्हें अच्छा नहीं लगा। कुछ दिन बाद उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर चॉक से एक लाइन खींची और विद्यार्थियों से कहा, ‘‘आओ, मैंने जो यह लाइन खींची है, इसे छोटा करो।’’

PunjabKesari Swami Ram Tirth Story

एक विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड के पास आया और वह उस लाइन को मिटाने लगा। इस पर रामतीर्थ बोले, ‘‘नहीं, बिना हाथ लगाए इसे छोटा करो।’’

दूसरे विद्यार्थी ने कहा, ‘‘गुरु जी, हम इसे काटकर ही तो छोटा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, इस लाइन को न काटना है और न ही मिटाना है।’’ किसी विद्यार्थी की समझ में यह बात नहीं आई। सबने कहा, ‘‘यह कैसे संभव हो सकता है।’’

इसके बाद स्वामी जी ने पहली वाली लाइन के नीचे एक और लाइन खींच दी, जो पहली वाली लाइन से बड़ी थी। अब विद्यार्थियों की तरफ देखकर वह बोले, ‘‘अब पहली वाली लाइन छोटी हुई कि नहीं?

PunjabKesari Swami Ram Tirth Story

सभी विद्यार्थियों ने सहमति में सिर हिलाया। उन्होंने कहा, ‘‘तुम भी ऐसा कर सकते हो। तुममें भी वह शक्ति है, तुम में भी वह ज्ञान है, लेकिन ईर्ष्या की वजह से तुम यह देख नहीं पा रहे।’’

स्वामी रामतीर्थ ने विद्यार्थियों को समझाया, ‘‘यदि तुम्हें दूसरों से आगे बढ़ना है तो अपने गुण से, अपने कार्य से, अपनी कला-कौशल से इस लंबी लाइन की तरह बढ़ जाओ। हम दूसरों को बिना हटाए भी आगे बढ़ सकते हैं। आप सभी अपने गुणों को निखारें, एक-दूसरे की सहायता करने का प्रयास करें। इसी से आप बड़ा बन पाएंगे।

PunjabKesari Swami Ram Tirth Story

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News