Sushant Singh Rajput: ज्योतिष से जानें, आखिर क्यों की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sushant singh rajput news today hindi: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य के जीवन में समय-समय पर उतार-चढ़ाव, संघर्ष व ऐसी कठिनाइयां आ जाती हैं, जिस कारण से वह अपना सुख-चैन खोकर मानसिक तनाव से भर जाता है और अवसादग्रस्त हो जाता है। वर्तमान वैश्विक प्रतिद्वंद्विता वाले युग में सुख-शांतिपूर्वक जीवन-जीना एक स्वप्न की भांति है।  

PunjabKesari Sushant singh rajput

वैसे तो डिप्रेशन के कारण कमजोर मन, असफलता और आसक्ति हो जाती है अर्थात जो हम चाहते हैं, उसके विपरीत घटनाओं का होना हमें अवसाद की तरफ ले जाता है l

PunjabKesari Sushant singh rajput

जीवन में संघर्ष तो सभी के साथ होता है परन्तु जिनकी जन्मपत्रिका में कमजोर और पीड़ित चंद्रमा होता है वो सफलता के शिखिर पर पहुंचकर भी कभी-कभी मन से हार जाते हैं l

PunjabKesari Sushant singh rajput

किसी व्यक्ति के जीवन में अवसाद या डिप्रेशन के लिए मुख्य रूप से जो ग्रह उत्तरदायी होते हैं, उनमें कमजोर चंद्रमा, राहु व शनि की भूमिका मुख्य होती है।

PunjabKesari Sushant singh rajput
सूर्य आत्मा का व चन्द्रमा मन का कारक होता है। जन्म पत्रिका का लग्न भाव शरीर और मस्तिष्क का परिचायक होता है। ऐसे में यदि लग्न पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो या चन्द्रमा अशुभ प्रभाव में हो और लग्न, लग्नेश या चन्द्र पर राहु या शनि का प्रभाव हो और इन ग्रहों पर किसी शुभ ग्रहों का प्रभाव न हो तो इस प्रकार की ग्रह स्थिति जातक को अवसादग्रस्त करने में सहायक होती है।

PunjabKesari Sushant singh rajput
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का निधन या आत्महत्या 14 जून 2020 को उनके निवास स्थान पर हुई l आइये जानते हैं उनकी जन्मपत्रिका में ऐसे कौन से योग थे। जो उनकी  मृत्यु का कारण बने। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जून 1986 दिन के 11.56 को पटना में हुआ था l जिसके अनुसार उनका मेष लग्न और वृषभ राशि बनती है l गुरु, शुक्र और सूर्य राजयोग बना रहे हैं जिसमें गुरु नीच के और शुक्र अस्त हैं l नीच का गुरु नीच भंग राजयोग भी बना रहा है l शुक्र के अस्त होने और पंचम अधिपति सूर्य के पंचम से छठे अपनी शत्रु राशि में बैठने के कारण प्रेम संबंधों में सफलता का न मिलना दर्शाता है l

PunjabKesari Sushant singh rajput
Horoscope of Late Sushant Singh Rajpoot
मृत्यु के दिन गुरु – गुरु – राहू – शनि – शुक्र की दशा थी l

PunjabKesari Sushant singh rajput
14 जून की मृत्यु के कारण :
नीच के गुरु के साथ दशा में राहू का आना कष्टकर होता है l
चंद्रमा केमद्रुम योग बना रहा है, जिसमें व्यक्ति धन से या मन से अपने को खाली हाथ पाता है l
चंद्रमा पर शनि और नीच के गुरु की दृष्टि पड़ रही है l
लग्न में राहू केतु के नक्षत्र में और केतु राहू के नक्षत्र में है l
दशा में नीच गुरु का अंतर और उसमें प्रयतंत्र राहू का और मन को नष्ट करने वाले शनि की सूक्ष्म दशा और अंत में मारकेश शुक्र की प्राण दशा का होना l

आचार्य अनुपम जौली  
anupamjolly@gmail.com

PunjabKesari Sushant singh rajput


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News