Surya Gochar 2025: दिवाली से पहले होगा सूर्य का गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगी मनचाही सफलता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Surya Gochar 2025: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही ग्रहों की चाल का प्रभाव हमारे जीवन पर और अधिक स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। साल 2025 में दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को सूर्य ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जो कई राशियों के लिए नई संभावनाओं और अवसरों का संदेश लेकर आएगा। इस गोचर का असर खासकर चार राशियों पर गहरा पड़ने वाला है, जिनके जीवन में सफलता, प्रतिष्ठा और वित्तीय स्थिरता के नए अवसर खुलेंगे। तो आइए हैं कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से किन राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य।
मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस राशि के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। सेहत को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा।
कर्क राशि
दिवाली से पहले होने वाला सूर्य का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिलेगी। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। परिवार में मेहमानों के आने से खुशनुमा माहौल बनी रहेगा। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कन्या राशि
सूर्य का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। इस राशि के युवा अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा और मन की शांति बनी रहेगी। रोमांटिक लाइफ में सुखद पल मिल सकते हैं। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
मीन राशि
दिवाली से पहले होने वाला सूर्य का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए उत्साह से भरा रहने वाला है। रुके हुए काम पूरे होंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में इजाफा होने की संभावना है। सेहत अच्छी रहेगी।