रविवार को करेंगे ये काम, तो LIFE में अचानक से होने लगेंगे चमत्कार

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 05:10 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष के अनुसार रविवार को भगवान सूर्यदेव की पूजा-अर्चना लिए उत्तम दिन माना जाता है। सूर्य ग्रह भाग्य और सरकारी नौकरी और शुभका का प्रतीक ग्रह कहाग गया है। कहते हैं इगर कोई व्यक्ति रविवार के दिन पूजा-अर्चना करता है तो उसको जीवन में ऊपरोक्त सभी सुख तो प्राप्त होते ही हैं, साथ ही कुंडली के सूर्य दोषों से भी छुटकारा मिलता है। तो अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो कुंडली में सूर्य की स्थिति को ठीक करने के लिए, आर्थिक, सामाजिक व नौकरी में आ रही सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रविवार को निम्म बताए जाने वाले आसान उपाय ज़रूर करें।
PunjabKesari, Surya Dev, Surya, Lord Surya, सूर्य देव, सूर्य

Sunday को करें ये काम बन जाएं धनवान (VIDEO)

उपाय-
इस दिन तांबे या अन्य सिक्के को बहते पानी में बहाएं, इससे धीरे-धीरे कुंडली में सूर्य की स्थिति सुधरने लगेगी।

कुंडली में सूर्य की स्थिति को शुभ करने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करें।

संभव हो तो चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं। इसके अलावा गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से भी लाभ प्राप्त होता है।

सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के अलावा सूर्य की पूजा करें। इससे रोग-शोक से छुटकारा मिलता है।
PunjabKesari, सूर्य अर्घ्य, अर्घ्य, सूर्य देव, Surya Dev, Surya Arghya

OMG! कहीं Sunday सुबह आप भी तो नहीं कर रहे ये काम (VIDEO)

जीवन में सुख-शांति पाने के लिए हर रविवार को हरिवंशपुराण का पाठ करें।

तांबे के दो टुकड़े लें, इनमें से एक टुकड़े को मन में मनोकामना का ध्यान करते हुए पानी में बहा दें, जल्द ही मनोकामना पूरी होगी। वहीं दूसरे टुकड़े को जेब या पर्स में रख लें।

जिस किसी को हृदय रोग, पेट के रोग, आंखों की तकलीफ, झूठे आरोप या धन हानि हो वो तांबे का या गेहूं का अधिक से अधिक दान करें।
PunjabKesari, Copper Kalash, तांबे का लोटा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News