Sun transit in Cancer 2025: 48 घंटे बाद कर्क में सूर्य, 4 राशियों की चांदी या बंपर लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sun transit in Cancer 2025: सूर्य देव का राशि परिवर्तन हो रहा है 16 जुलाई शाम 5:40 पर सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या असर होगा ? सूर्य किसी भी कुंडली में लग्न के कारक होते हैं यानी कि यदि सूर्य मजबूत है तो लग्न मजबूत है। सूर्य आपके लिए हेल्थ के कारक के अलावा करियर के भी कारक होते हैं। जिनकी कुंडली में सूर्य की पोजीशन ठीक होती है उन्हें करियर में नई ऊंचाइयां देखने को मिलती हैं और यदि कुंडली में सूर्य पीड़ित हो जाएं तो हेल्थ को लेकर भी समस्या आती है और करियर को लेकर भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सूर्य का कुंडली में ठीक होना बहुत जरूरी होता है और सूर्य यदि गोचर में भी अच्छी स्थिति में आ जाते हैं तो उस पर्टिकुलर एक महीने में आपके लिए सूर्य के अच्छे फल देखने को मिलते हैं। चार राशियां ऐसी हैं जिनके लिए सूर्य का गोचर बहुत शुभ रहेगा। 17 अगस्त तक सूर्य यहीं पर रहेंगे कर्क राशि में। चार राशियां हर बार ऐसी होती हैं जिनके लिए सूर्य का गोचर अच्छा होता है। सूर्य का गोचर सूर्य क्योंकि पाप ग्रह है तो तीसरे भाव में, छठे भाव में, 10वें भाव में और 11वें भाव में सूर्य का गोचर अच्छा माना जाता है।

वृषभ राशि: वृषभ राशि से के लिए यह गोचर होगा तीसरे भाव में। अब सूर्य यहां पर तीसरे भाव में गोचर करेंगे तो भाग्य स्थान को दृष्टि देंगे। सूर्य कर्क राशि के जातकों के लिए फोर्थ हाउस के स्वामी हो जाते हैं। यानी कि सूर्य की जो सिंह राशि चौथे भाव में आ जाती है। अब चौथे भाव से संबंधित जितने भी कारक तत्व हैं वहां पर उनमें वृद्धि हो जाएगी। अब चौथा भाव आपके लिए प्रॉपर्टी का भाव होता है, एसेट, मदर का भाव होता है। आपकी पीस ऑफ़ माइंड फोर्थ हाउस से आती है। यदि आप पॉलिटिक्स में है तो जनता फोर्थ हाउस से आती है। यदि आप वृषभ राशि के जातक हैं और आप प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं या प्रॉपर्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं या सोच रहे हैं तो आपकी कुंडली में सूर्य का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि सूर्य आपके लिए फोर्थ हाउस का लोड हो जाता है।  एसेट से संबंधित जो चीजें बनती हुई नज़र आएंगी। जिनकी कुंडली में इस समय सूर्य की महादशा चल रही है या अंतरदशा भी चल रही है। बहुत सारे ऐसे जातक होंगे जिनकी कुंडली में सूर्य की अंतरर्दशा चल रही होगी। उनके लिए भी चूंकि दशा का स्वामी या अंतर्दशा का स्वामी शुभ स्थिति में आ गया है, तो निश्चित तौर पर वहां पर भी उनको उसका लाभ हो सकता है। यानी कि फोर्थ हाउस के अच्छे फल मिलने शुरू हो जाएंगे।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में हो जाएगा। छठा रोग, ऋण, शत्रु का भाव होता है। यहां पर पाप ग्रह का गोचर अच्छा होता है। सूर्य क्योंकि मित्र की राशि में है तो निश्चित तौर पर जिनके ऊपर कोई कोर्ट का केस चल रहा है, वहां पर चीजें थोड़ी सी ठीक होती हुई नजर आएंगी। जिनको हेल्थ से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह ठीक होती हुई नजर आएंगी। इसके लिए जो कुंभ राशि के जो जातक हैं उनके लिए सूर्य इसलिए भी अच्छा हो जाएगा क्योंकि यह पार्टनर के भाव का स्वामी है। पार्टनर का भाव सप्तम होता है, यदि आप शादीशुदा हैं तो पार्टनर से आपको कुछ न कुछ चीजें बेटर होती हुई नजर आएंगी। य जो लोग पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं उनके लिए यह गोचर अच्छा है। जो ऑलरेडी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं उनके लिए चीजें काफी अच्छी हो जाएंगी। करियर के फ्रंट के ऊपर क्योंकि सूर्य करियर का भी कारक है तो दशम से दशम का स्वामी होने के नाते यह उसके फल भी अच्छे कर जाएगा। यानी कि आपको करियर के फ्रंट के ऊपर कहीं पर भी आप कारोबार कर रहे हैं या आप जॉब कर रहे हैं तो वहां पर चीजें ठीक होती हुई आएंगी। सूर्य का गोचर यहां पर छठे भाव में ही होगा।

तुला राशि: तुला राशि दशम भाव में सूर्य आकर दिगबली हो जाते हैं। जिसकी भी कुंडली में सूर्य दशम भाव के होते हैं, उसका जन्म दोपहर के समय का होता है और दोपहर के समय सूर्य की जो हाइट है वो बहुत ज्यादा हो जाती है। स्ट्रेंथ सूर्य की बहुत ज्यादा हो जाती है। यहां पर सूर्य दिगबली हो जाते हैं तो चूंकि  यहां पर करियर के भाव में बैठे हैं तो निश्चित तौर पर आपका डोमिनेंस आपका प्रभाव कार्यस्थल पर बढ़ाएंगे। आपके कारोबार में वृद्धि करेंगे कि क्योंकि यहां पर सूर्य आपके लिए 11वें भाव के स्वामी हो जाते हैं। तो 11वां भाव आपकी आय का भाव होता है, वृद्धि का भाव होता है, लाभ स्थान होता है तो निश्चित तौर पर लाभ स्थान के भी आपको अच्छे फल मिलेंगे। जितने भी तुला राशि के जातक हैं उनके लिए सूर्य का यह गोचर काफी अच्छा है क्योंकि दशम भाव के सूर्य आपके लिए अच्छा फल करेंगे। जो लोग प्रमोशन की वेट कर रहे हैं क्योंकि 11वें भाव से प्रमोशन भी देखी जाती है। वहां पर भी चीज़ें जो है वह ठीक होती हुई नज़र आएंगी।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए 11वें भाव का सूर्य का गोचर है। 11वां वृद्धि का भाव होता है, निश्चित तौर पर यहां पर भी प्रमोशन की बातचीत चलेगी। यहां पर यह प्रमोशन का सिलसिला चलना चाहिए, आय में यहां पर वृद्धि करेंगे। हालांकि पंचम के ऊपर सूर्य की दृष्टि क्योंकि सूर्य पाप प्रभाव पाप ग्रह हैं। तो पंचम के ऊपर दृष्टि होने के नाते के कारण जितनी भी कन्या राशि के जातक हैं जिनके घर में प्रेगनेंसी चल रही है वहां पर थोड़ा सा खास तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा। जिनका काम विदेश से जुड़ा हुआ है, जो लोग विदेश में यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यह महीना काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि 12वें भाव के स्वामी आपकी कुंडली में सूर्य बनते हैं और 12वें के स्वामी का शुभ गोचर में जाना विदेश से संबंधित चीजों को ठीक करेगा। जिनको अनिद्रा से संबंधित समस्या है क्योंकि 12वां भाव आपका स्लीपिंग का भी भाव होता है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News