ऐसे लोग होते हैं गीता के  सच्चे उपासक

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 03:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जाने-माने इंजीनियर अमृतलाल ठक्कर मुम्बई नगर निगम की सेवा में कार्यरत थे। अधिकारी के नाते उन्हें कुछ दिन मेहतरों की बस्ती में हो रहे निर्माण कार्य की देखभाल का अवसर मिला। उन्होंने उन गरीब तथा वंचित लोगों की दयनीय स्थिति को अपनी आंखों से देखा तो एक रात वह सो नहीं पाए। 
PunjabKesari, Bhagwat geeta, Sri madh Bhagwat Geeta, श्रीमद्भागवत गीता, Dharmik katha in hindi, Religious Story in hindi, True worshipers of Gita, punjab kesari, Dharm
उनका मन उन्हें धिक्कारने लगा कि वह सुविधापूर्ण अच्छे मकान में रहते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं, अच्छा भोजन करते हैं जबकि ये गरीब रात-दिन मेहनत करने के बावजूद दो जून की रोटी भी नहीं जुटा पाते।

सवेरे गीता का पाठ करने बैठे तो भगवान श्रीकृष्ण की ‘सभी प्राणियों में समदृष्टि रखो’ वाणी ने उनका हृदय झकझोर डाला। अगले ही दिन उन्होंने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया तथा गरीबों व वंचितों की सेवा का संकल्प लेकर रचनात्मक सेवा कार्यों में जुट गए। 
PunjabKesari, Bhagwat geeta, Sri madh Bhagwat Geeta, श्रीमद्भागवत गीता, Dharmik katha in hindi, Religious Story in hindi, True worshipers of Gita, punjab kesari, Dharm

उनकी सेवा भावना पर मुग्ध होकर आचार्य विनोबा भावे ने उनसे कहा, ‘‘अमृत भाई तुम बचपन से गीता पाठ करते थे, श्री कृष्ण की पूजा करते थे। किंतु अब तो तुमने अपना जीवन गीतामय बना लिया है। वास्तव में जो सेवा के लिए हर क्षण तत्पर रहता है वही गीता का सच्चा उपासक है।’’    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News