सही दिशा में परिश्रम, सफलता की गारंटी

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 10:46 AM (IST)

कहा गया है कि ‘बिना विचारे जो करे, सो पाछे पछताय’। हम कई बार बिना सोचे-समझे किसी काम को आरंभ कर देते हैं। नतीजा हमें बाद में पछताना पड़ता है। एक युवक किसी अनजान शहर के स्टेशन पर उतरा। उसे शहर में जिस जगह पर जाना था, वह स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित थी। 


उसने अपना सामान उठाया और स्टेशन से बाहर निकलकर एक टैक्सीवाले से कहा, ‘‘भैया, मुझे अमुक जगह तक जाना है। तुम वहां तक ले जाने का कितना किराया लोगे?’’


टैक्सीवाले ने कहा, ‘‘वहां तक जाने के 100 रुपए किराया होता है, मगर मैं आपसे 80 रुपए ले लूंगा।’’ 


इस पर उस युवक ने समझदारी दिखाते हुए कहा, ‘‘अरे, वह जगह यहां से दूर ही कितनी है, जरा-सी दूरी के अस्सी रुपए! इस शहर में नया समझकर तुम मुझे लूट रहे हो।’’ 


इतना कहकर उस युवक ने अपना सामान उठाया और पैदल ही चल पड़ा। टैक्सीवाला भी दूसरी सवारी लेकर अपने रास्ते पर निकल गया। वह युवक काफी देर तक चलता रहा, पर वह अपने पते पर पहुंच ही नहीं पाया। तभी उसे रास्ते में वही टैक्सीवाला आता दिखाई दिया। युवक ने उसे रोका और पूछा, ‘‘भैया, अब तो मैंने काफी दूरी पैदल ही तय कर ली है। अब तुम मुझे मेरे गंतव्य तक पहुंचाने का कितना किराया लोग?’’


टैक्सीवाले ने जवाब दिया, ‘‘डेढ़ सौ रुपए।’’ 


इस पर वह युवक बोला, ‘‘पहले तो तुम 80 रुपए में ले चलने के लिए राजी थे। अब उसी जगह पहुंचाने के 150 रुपए मांग रहे हो। ऐसा क्यों?’’ 


टैक्सीवाला हंसते हुए बोला, ‘‘क्योंकि इतनी देर से आप उलटी दिशा में चल रहे हैं, जबकि आपने जो पता बताया है, उसका रास्ता दूसरी ओर से जाता है।’’ 


यह सुनकर वह युवक खिसियाते हुए चुपचाप टैक्सी में बैठ गया। इसी तरह हम भी कई बार किसी विषय पर गंभीरता से सोचे बगैर सीधे काम शुरू कर देते हैं और फिर अपनी मेहनत और समय दोनों बर्बाद करते हैं।


हमेशा याद रखें कि अगर परिश्रम सही दिशा में हो तो सफलता की गारंटी होती है, वरना उस युवक की तरह पैसे और समय दोनों व्यर्थ जाते हैं। इसलिए जीवन के किसी भी पथ पर आगे बढऩे से पहले सही दिशा की जानकारी ले लें, इसमें आपका ही फायदा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News