Stone pelting on Kanwariyas in Bareilly: बरेली में कांवड़ियों पर पथराव,12 घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बरेली (प.स.):  बरेली जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों पर कथित तौर पर पथराव किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में करीब 12 कांवड़िए मामूली रूप से घायल हो गए लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

अपर जिलाधिकारी (नगर) आर.डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटनास्थल पर ही अपने कांवड़ रख दिए। उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वे कांवड़ नहीं उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कई घंटों बाद कांवड़ियों का समूह आगे बढ़ा लेकिन उन्होंने पीलीभीत बाईपास पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कुछ स्थानीय संगठनों के नेताओं ने कांवड़ियों को समझाया-बुझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद उनका समूह बदायूं रवाना हो गया। 

प्रभाकर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. के फुटेज की जांच में पाया गया है कि पथराव दोनों ओर से हुआ है। चौधरी ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में माहौल खराब करने के लिए कुछ अवांछित तत्व इस तरह की घटनाएं करवाने में शामिल हो सकते हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News