Stock Market Astrology: तुला में बनी सूर्य और राहु की युति, दबाव में रहेगा बाजार

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 1 नवम्बर को मंगल शनि के अनुराधा नक्षत्र में आ गए हैं जबकि 2 नवम्बर को शुक्र का गोचर तुला राशि में हो चुका है। शुक्र अब यहां पहले से गोचर कर रहे सूर्य के साथ युति में आ गए हैं। 3 नवम्बर को दोपहर 3 बजे सूर्य गुरु के विशाखा नक्षत्र में आ जाएंगे जबकि 7 नवम्बर को शुक्र राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे। इससे पहले 3 नवम्बर को एक महत्वपूर्ण एस्ट्रो इवैंट में गुरु और शुक्र आपस में 90 डिग्री के एक्सिस पर आ जाएंगे और इसी दिन शुक्र और शनि भी आपस में 150 डिग्री के एक्सिस पर रहेंगे। 

 एक ही दिन में ग्रहों का इस तरह से डिग्री के हिसाब से एक्सिस में आना एक असामान्य इवैंट है, इसका हमें दुनिया भर में इक्विटी बाजारों के साथ-साथ कमोडिटी बाजारों पर भी प्रभाव देखने को मिल सकता है। लिहाजा 3 नवम्बर को कोई भी ट्रेड सावधानी के साथ करना चाहिए। कुल मिला कर ग्रह स्थिति के हिसाब से निफ्टी में कमजोरी का रुख रह सकता है और बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिलेगा। 

5 नवम्बर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के चलते बाजार बंद रहेंगे और बाजारों में 4 दिन ही कारोबार होगा। 

3 नवम्बर को चन्द्रमा मीन राशि में शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में शनि के ऊपर से गोचर करेंगे और गुरु के दृष्टि प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा दोपहर 3 बजे बुध के रेवती नक्षत्र में आ जाएंगे। लिहाजा दोपहर 3 बजे बाजार का रुख पलट सकता है। बाजार के लिए सुबह 9.38 और दोपहर 3 बजे के समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।  

4 नवम्बर को चन्द्रमा दोपहर 12.34 तक रेवती नक्षत्र में मीन राशि में रहेंगे और बाजार में कमजोरी रहेगी। इसके बाद चन्द्रमा केतु के अश्वनी नक्षत्र में से मेष राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद बाजार का मूड बदल सकता है और बाजार में गिरावट थम सकती है। 

6 नवम्बर को सुबह 6.33 पर चन्द्रमा सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे और 11.46 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद बाजार के रुझान में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दिन सरकारी सैक्टर की कम्पनियों पर खास नजर रखें यहां अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं।    

7 नवम्बर को चन्द्रमा वृषभ राशि में अपने ही रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे, लिहाजा इस दिन हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और शिपिंग, पोर्ट और बेवरेज कम्पनियों के शेयरों में तेजी बन सकती है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari