Stock Market Astrology: कन्या में आएंगे शुक्र, पॉजिटिव रहेगा बाजार का रुख
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: इस सप्ताह एस्ट्रो साइकल में शुक्र सुबह करीब 11 बजे कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, शुक्र के राशि परिवर्तन के साथ ही सिंह राशि में बनी केतु और शुक्र की युति टूट जाएगी और शुक्र मिथुन राशि में गोचर कर रहे गुरु के केंद्रीय प्रभाव में आ जाएंगे। कहने को कन्या राशि शुक्र की नीच राशि है लेकिन गुरु का केंद्रीय प्रभाव और तुला राशि में गोचर कर रहे बुध पर गुरु की दृष्टि 9 अक्तूबर से ही बाजार में तेजी लाने का काम कर सकती है, यह तेजी गुरु के कर्क राशि में प्रवेश यानि 18 अक्तूबर तक जारी रह सकती है। शुक्र के राशि परिवर्तन के अलावा इस सप्ताह कोई बड़ा एस्ट्रो इवेंट नहीं है, तुला राशि में बनी मंगल और बुध की युति कॉपर में और डिफेन्स से जुड़े शेयरों में तेजी का कारण बन सकती है।
6 अक्तूबर को चन्द्रमा मीन राशि में शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में सूर्य और शनि के मध्य गोचर करेंगे जबकि शुक्र केतु के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में आ जाएंगे। शुक्र और चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में उतार-चढ़ाव का काम करेगी लिहाजा कोई भी ट्रेड संभल कर करना चाहिए। मेटल शेयरों में इस दिन तेजी देखने को मिल सकती है।
7 अक्तूबर को चन्द्रमा मीन राशि में बुध के रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे और सूर्य और शनि के मध्य में रहेंगे, चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव लाने का काम करेगी। इस दिन बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
8 अक्तूबर को चन्द्रमा अश्विनी नक्षत्र में मेष राशि में गोचर करेंगे और मंगल और बुध दोनों की दृष्टि में रहेंगे। गुरु और शुक्र इसी दिन 60 डिग्री पर आ जाएंगे लिहाजा इस दिन से बाजार में पॉजिटिविटी आ सकती है और बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है। इस दिन कम्युनिकेशन, आई टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं।
9 अक्तूबर को चन्द्रमा शुक्र के भरणी नक्षत्र में मेष राशि में गोचर करेंगे और बुध और मंगल की दृष्टि में रहेंगे। इसी दिन शुक्र सुबह करीब 11 बजे कन्या राशि में गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार होगा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
10 अक्तूबर को चन्द्रमा वृषभ राशि में सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे इस से बाजार में तेजी का रुख नजर आ सकता है। इस दिन शिपिंग के अलावा सरकारी सैक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728