Stock Market Astrology: मंगल-शनि का षडाष्टक टूटेगा, बाजार में आएगी रिकवरी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology: 25 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद ऐस्ट्रो साइकल में शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है और शुक्र ने 26 जुलाई को सुबह 9 बजे के करीब राशि बदल ली है।  शुक्र अब मिथुन राशि में गुरु के साथ गोचर करेंगे। ट्रेड के कारक ग्रह बुध की मिथुन राशि में धन के कारक गुरु और शुक्र की युति बाजार में पॉजिटिविटी लाने का काम करेगी। खास तौर पर बैंक और वित्तीय सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख बन सकता है। इसी सप्ताह 28 जुलाई को शाम करीब 8 बजे मंगल भी राशि बदल लेंगे। मंगल का गोचर अब बुध की कन्या राशि में होगा यानी गुरु, शुक्र और मंगल तीनों ही ग्रह अब ट्रेड के कारक बुध की राशियों में एक-दूसरे के केंद्र में आ जाएंगे। मंगल के राशि बदलने के बाद मीन राशि में गोचर कर रहे शनि के साथ मंगल का षडाष्टक योग टूट जाएगा और मंगल व शनि अब समसप्तक योग में रहेंगे। मंगल-केतु की युति टूटना भी बाजार के लिहाज से अच्छा है और इस सप्ताह बाजार रिकवरी करता हुआ नजर आएगा। 

28 जुलाई को चन्द्रमा सिंह राशि में शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में मंगल और केतु के मध्य गोचर करेंगे। पाप ग्रहों के साथ चन्द्रमा की युति बाजार में तेजी लाने का काम कर सकती है। इस दौरान लार्ज कैप शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है और डिफेन्स, कॉपर, पब्लिक सेक्टर कंपनियों और रियल्टी के शेयरों पर फोकस बनेगा। 

29 जुलाई को चन्द्रमा सूर्य के नक्षत्र में मंगल के साथ गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है और डिफेन्स शेयरों के अलावा रियल्टी में भी तेजी का रुख बन सकता है।

30 जुलाई को चन्द्रमा कन्या राशि में अपने ही हस्ता नक्षत्र में गोचर करेंगे और मंगल के साथ रहेंगे। लिहाजा इस दिन भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है और मेटल, डिफेन्स, बैंकिंग और एन.बी.एफ सी कंपनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।  

31 जुलाई को चंद्रमा सवा 11 बजे तुला राशि में आएंगे और मंगल के चित्र नक्षत्र में गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे। लिहाजा इस दिन हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा और मेटल और डिफेन्स शेयरों के अलावा लग्जरी ब्यूटी और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। 

1 अगस्त को चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में तुला राशि में गोचर करेंगे। इस से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। 

 नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News