Stock Market Astrology: 19 से 23 मई तक Nifty Volatile

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:54 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह बाजार में बड़ा परिवर्तन यह देखा है कि बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी हो गई है। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 8831 करोड़ रूपए की खरीदारी की। 27 मार्च के बाद एक दिन में की गई विदेशी निवेशकों की यह सबसे बड़ी खरीद है। इसी साल में 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने बाजार में 11111 करोड़ रूपए की खरीद की थी। 16 मार्च तक विदेशी निवेशक इस महीने के 11 ट्रेडिंग सेशंस में ही 27382 करोड़ रूपए की खरीद कर चुके हैं। इसके अलावा इस सप्ताह आया महंगाई का आंकड़ा भी बाजार की उम्मीद के अनुरूप रहा है। रिजर्व बैंक का महंगाई लक्ष्य महंगाई को 4 से 6 प्रतिशत के मध्य रखने का है और 4 प्रतिशत से नीचे महंगाई दर रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में कमी का मौका देगी और यह बाजार के लिए अच्छी स्थिति है।

शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो उसके दो दिन बाद रविवार यानि 18 मई को दोपहर 4.30 बजे राहु राशि बदल लेंगे और राहु अब शनि की कुंभ राशि में गोचर करेंगे जबकि केतु का गोचर सिंह राशि में होगा। हालांकि राहु अभी गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में ही रहेंगे। राहु ने इस नक्षत्र में 16 मार्च को प्रवेश किया था और इसके बाद बाजार 11 प्रतिशत भाग चुका है। लिहाजा राहु के राशि बदल कर कुंभ राशि में गोचर करने का कोई बहुत बड़ा खराब प्रभाव बाजार पर नजर नहीं आएगा। हालांकि यह सप्ताह सावधानी वाला सप्ताह है, यह सप्ताह पिछले सप्ताह जैसा बिलकुल नहीं है। इस सप्ताह रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो में रिस्क ज्यादा है। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 अंक टूट चुका है और राहु के राशि परिवर्तन के बाद इसके नीचे आने की गुंजाइश ज्यादा है जबकि ऊपरी स्तरों पर बाजार पर दबाव बनेगा। बाजार में कोई भी गिरावट खरीद का मौका है और बाजार लंबी अवधि में पॉजिटिव ही रहेगा इसलिए यदि निफ्टी इस सप्ताह आपको 25000 का स्तर तोड़ कर 24400 -25000 के मध्य भी ट्रेड करता आए तो घबराने की जरूरत नहीं है।  

19 मई को चन्द्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे और केतु व गुरु के साथ षडाष्टक योग में रहेंगे। इसी दिन बुध पूर्व में अस्त हो जाएंगे लिहाजा इस दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

20 मई को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में कुंभ राशि में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे और मंगल से अष्टम राशि में और गुरु की दृष्टि में रहेंगे। लिहाजा इस दिन भी बाजार दिशाहीन रहेगा, कोई भी ट्रेड सावधानी के साथ करें। 

21 मई को चन्द्रमा कुंभ राशि में शतभिषा नक्षत्र में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है। इस दौरान बाजार की पोजीशन को देख कर ही कोई ट्रेड लें अन्यथा नुकसान हो सकता है। 

22 मई को चन्द्रमा गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में गोचर करेंगे और दोपहर 12 बजे के बाद मीन राशि में आकर शुक्र-शनि और गुरु के केंद्र में आ जाएंगे। इससे बाजार का मूड दोपहर के बाद पॉजिटिव हो सकता है, इससे पहले बाजार की धारणा नेगेटिव रह सकती है। 23 मई को दोपहर एक बजे बुध वृषभ राशि में आ कर सूर्य के साथ युति करेगा। जबकि चन्द्रमा इस दिन शनि के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में शनि के साथ रहेगा। इस से बाजार में थोड़ी स्थिरता आ सकती है और मेटल और रियल्टी शेयरों में फोकस बन सकता है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News