Stock Market Astrology : ‘शुक्र-गुरु का षडाष्टक योग टूटेगा, अस्थिर रहेगा बाजार’
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह शुक्र का गोचर होगा। शुक्र 2 दिसंबर को गुरु की धनु राशि से निकल कर अपने मित्र शनि की मकर राशि में गोचर करना शुरू करेंगे। शुक्र के इस गोचर के साथ ही वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु के साथ शुक्र का षटाष्टक योग टूट जाएगा। हालांकि कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि का कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल और कन्या राशि में गोचर कर रहे केतु के साथ षडाष्टक योग बना रहेगा। गुरु और बुध वक्री अवस्था में हैं और 2 दिसंबर को बाजार खुलते समय बुध और चन्द्रमा अस्त स्थिति में भी रहेंगे। कुल मिला कर बाजार के लिए शुक्र-गुरु का षडाष्टक टूटना शुभ है लेकिन फिलहाल यहां से लंबी तेजी की उम्मीद नहीं है और बाजार को कोई भी दिशा 20 जनवरी के बाद मंगल और शनि का षडाष्टक टूटने के बाद ही मिलेगी।
इस माह 15 दिसंबर रात्रि को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे तो सूर्य का गुरु के साथ षडाष्टक योग बन जाएगा। गुरु का सूर्य के साथ षडाष्टक योग में आना आर्थिक मोर्चे पर सरकार की तरफ से नैगेटिव खबरें आने का कारण बन सकता है। जिसका प्रभाव बाजार पर नजर आ सकता है और बाजार मोटे तौर पर अस्थिर ही रहेगा लिहाजा दिसंबर में कोई भी पोजीशन सोच-समझ कर बनानी चाहिए।
2 दिसंबर को चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में बुध और सूर्य के साथ गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे। 2 बजे के बाद शुक्र की राशि बदल जाएगी लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
3 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर धनु राशि में केतु के मूला नक्षत्र में होगा और चन्द्रमा राहु केतु के केंद्र में और मंगल से छठे भाव में गोचर करेंगे। चन्द्रमा पर कोई भी शुभ प्रभाव न होने के कारण निवेशक कन्फ्यूज रहेंगे और बाजार को कोई निर्धारित दिशा नहीं मिल पाएगी लिहाजा बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दिन कोई भी पोजीशन सोच-समझ कर बनाएं।
4 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर शुक्र के पूर्व आषाढ़ नक्षत्र में होगा और इस दिन बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है और एफ.एम.सी.जी. कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
5 दिसंबर को चन्द्रमा सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में शुक्र के ऊपर से गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
6 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर अपने ही श्रवण नक्षत्र में होगा और इस दिन हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728