Stock Market Astrology: शुक्र धनु राशि में करेंगे गोचर, बाजार में होगा अस्थाई सुधार

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 02:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल में शुक्र इस सप्ताह राशि बदलेंगे और 6 नवंबर को मंगल की वृश्चिक राशि से निकल कर गुरु की धनु राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र और बुध फिलहाल गुरु के साथ सम सप्तक योग में हैं और 6 नवंबर को यह योग टूट जाएगा लेकिन बुध 29 अक्टूबर को ही वृश्चिक राशि में आए हैं और 4 जनवरी तक वृश्चिक राशि में ही रहेंगे और इस दौरान बुध और गुरु का सम सप्तक योग बना रहेगा। 

इस सप्ताह 6 नवंबर तक इन तीनों ग्रहों का सम सप्तक में रहना बाजार के लिए पॉजिटिव काम करेगा क्योंकि शुक्र और गुरु दोनों धन के कारक हैं जबकि बुध ट्रेड के कारक ग्रह हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं और 15 नवंबर तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे जबकि गुरु भी वृश्चिक राशि में वक्री अवस्था में ही गोचर करेंगे। कुल मिलाकर सितारों की चाल उतार-चढ़ाव वाली है। इस सप्ताह बाजार में थोड़ी रिकवरी संभव है लेकिन यह रिकवरी अस्थाई होगी लिहाजा बाजार में कोई भी पोजीशन बनाने से पहले सावधानी से काम अवश्य लें।  

4 नवंबर को चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में बुध और शुक्र के साथ गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे।  चन्द्रमा की इस स्थिति के कारण बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ होगी और बैंकिंग शेयरों पर खास फोकस बनेगा लेकिन यह तेजी स्थाई नहीं होगी और बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है। लिहाजा कोई भी पोजीशन बनाने से पहले बाजार की चाल को देखें और इंतज़ार करने के बाद ही फैसला लें। 

5 नवंबर को चन्द्रमा केतु के मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे लेकिन इस दिन बाजार में उतार- चढ़ाव रहेगा और बाजार में गिरावट आ सकती है।

6 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर 11 बजे के बाद शुक्र के पूर्व आषाढ़ नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा बाजार की चाल पॉजिटिव रहेगी। इस दौरान एफ.एम.सी.जी. सैक्टर के अलावा बैंकिंग शेयरों पर फोकस बनेगा।

7 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर 11 बजकर 45 मिनट के बाद सूर्य के उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में होगा और इस दौरान बाजार में सरकारी सैक्टर की कंपनियों पर खास फोकस बनेगा लेकिन बाजार की चाल बिगड़ी नजर आएगी लिहाजा इस दौरान सावधानी से पोजीशन बनाएं।
 
8 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर दोपहर 12 बजे तक सूर्य के उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में होगा जबकि इसके बाद चन्द्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में होगा। लिहाजा 12 बजे के बाद बाजार में उतार- चढ़ाव बढ़ सकता है इसलिए कारोबारी दिन के दूसरे हाफ में बाजार में सावधानी जरूरी है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News