Sri Harmandir Sahibs Langar: लंगर जूठ घोटाले में 23 इंस्पैक्टर बहाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर में सूखी रोटियों की जूठ में 1 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में 51 निलंबित कर्मचारियों के संबंध में गठित सब-कमेटी ने 23 इंस्पैक्टरों को हेरा-फेरी में शामिल न होने और लापरवाही की पहली रिपोर्ट 7 अगस्त को अंतरिंग कमेटी को सौंप दी थी।

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस घोटाले के समय 2 स्टोर कीपरों, 9 मैनेजरों, 6 सुपरवाइजरों और 34 इंस्पैक्टरों सहित 51 कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया था। इस संबंधी अध्यक्ष धामी द्वारा गहराई से जांच करने के लिए एक सब-कमेटी का गठन किया था। 

बाबा गुरप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि सब-कमेटी ने पहली जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसके मुताबिक 23 गुरुद्वारा इंस्पैक्टर घोटाले में सीधे तौर पर शामिल न होने और ड्यूटी में लापरवाही होने के कारण कार्रवाई हुई थी। रिपोर्ट पर अंतिम फैसला हरजिंदर सिंह धामी और अंतरिंग कमेटी ने करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News