Sri Harmandir Sahibs Langar: लंगर जूठ घोटाले में 23 इंस्पैक्टर बहाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 07:26 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर में सूखी रोटियों की जूठ में 1 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में 51 निलंबित कर्मचारियों के संबंध में गठित सब-कमेटी ने 23 इंस्पैक्टरों को हेरा-फेरी में शामिल न होने और लापरवाही की पहली रिपोर्ट 7 अगस्त को अंतरिंग कमेटी को सौंप दी थी।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस घोटाले के समय 2 स्टोर कीपरों, 9 मैनेजरों, 6 सुपरवाइजरों और 34 इंस्पैक्टरों सहित 51 कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया था। इस संबंधी अध्यक्ष धामी द्वारा गहराई से जांच करने के लिए एक सब-कमेटी का गठन किया था।
बाबा गुरप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि सब-कमेटी ने पहली जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसके मुताबिक 23 गुरुद्वारा इंस्पैक्टर घोटाले में सीधे तौर पर शामिल न होने और ड्यूटी में लापरवाही होने के कारण कार्रवाई हुई थी। रिपोर्ट पर अंतिम फैसला हरजिंदर सिंह धामी और अंतरिंग कमेटी ने करना है।