होली के दिन करें इस मंत्र का जप, हर कामना होगी पूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 02:16 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
होली रंगों का त्यौहार माना जाता है, जिस दिन लोग हर गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। प्यार-मोहब्बत का यह त्यौहार हर किसी को अधिक भाता है। हर तरफ इस दिन रंग ही रंग बिखरे नजर आते हैं। लेकिन आप यह मत सोचिए कि हम आपको रंगों के बारे में बताने वाले हैं। जी नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन आपको किन मंत्रों का जाप करने से लाभ प्राप्त हो सकता है। जी हां ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होली के दिन के लिए एक ऐसा मंत्र बताया गया है जिसका जप करने से सुख, समृद्धि और सफलता के द्वार खुल जाता है। 

कहा जाता है होली के दिन कई सारे टोटके और मंत्र आजमाए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इन टोटकों व उपायों के बारे में बाखूबी बताया भी गया है। लेकिन इस मंत्र से के बारे में माना जाता है कि सही मायनों में मात्र यह एक ही मंत्र है जिसके जप करने से होली पर पूजा की जाती है। तथा इसी शुभ मं‍त्र का जप करने से सुख, समृद्धि और सफलता के द्वार जीवन में खुलने लगते हैं।  

।।। अहकूटा भयत्रस्तै:कृता त्वं होलि बालिशै: अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम: ।।।

बता दें इस मंत्र का उच्चारण एक माला, तीन माला या फिर पांच माला विषम संख्या के रूप में करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News