South Vastu Secrets: जानें, दक्षिण दिशा के फायदे और इसे अपनाने वाले लोग
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
South facing house vastu tips: घर के लिए जब भी शुभ दिशा की बात की जाती है तब वास्तु के अनुसार शुभ दिशाएं पूर्व, उत्तर, या उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण मानी जाती है। वास्तु में इन दिशाओं को सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर में रहने वालों के लिए खुशहाली और शांति आती है। वहीं घर के मुख्य द्वार के लिए दक्षिण दिशा यानी के साउथ दिशा को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। मान्यता है कि ऐसी दक्षिण दिशा घर होने पर घर में बरकत नहीं रहती और घर कलह क्लेश बनी रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें दक्षिण दिशा फलती है। लेकिन कुछ लोगों के लिए दक्षिण दिशा बहुत अच्छी होती है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से लोग हैं, जिनके लिए दक्षिण दिशा फलती है।
ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में मंगल मजबूत हो तो ऐसे लोगों को दक्षिण दिशा का घर का बहुत फलता है और उनके लिए दक्षिण मुखी घर ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत हो सकता हैं। वहीं ऐसा भी माना जाता है कि जमीन जायदाद के मामले में भी ऐसे लोगों को अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है।
वास्तु के अनुसार, दक्षिण मुखी घर की दिशा वर्क प्लेस या फिर इंडस्ट्रियल स्पेस के लिए इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिशा को अगर इन कामों के लिए इस्तेमाल करने करा जाए तो जातक को सफलता और समृद्धि मिलती है। वहीं दूसरी और मीडिया या फिर फिल्म उद्योग के लिए भी दक्षिण दिशा सही मानी जाती है साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि जो लोग इन क्षेत्रों से जुड़े होते है उन लोगों के लिए दक्षिण दिशा अच्छी होती है और ऐसे लोगों को दक्षिण दिशा का घर फलता है।
वास्तु के अनुसार अगर घर में पर्याप्त धूप आती हो और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ठीक से होता हो तो दक्षिण दिशा के घर के अनेकों फायदे हो सकते हैं। दरअसल ऐसा देखा गया है कि दक्षिण दिशा वाले घर में ज्यादा लंबे समय तक धूप रहती है और दक्षिण दिशा की ओर मुख वाले घरों में धूप लंबे समय तक रहती है। सूर्य की किरणें इस दिशा में अधिक समय तक रहती हैं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कई लोगों को दक्षिण दिशा में घर नहीं फलता और अगर किसी का घर दक्षिण दिशा में हो और न फलता हो और न फल रहा हो तो ऐसे में कुछ बहुत ही सरल उपाय बताए गए है। ऐसा मानना है कि इन कार्यों को करने से अच्छे लाभ मिल सकते हैं।
घर में दक्षिण दिशा मुखी वास्तु दोष को कम करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है।
वहीं घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति लगाना भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरी और इसके अलावा घर में गणेश जी की प्रतिमा लगाना भी अच्छा माना गया है। लेकिन गणेश जी की प्रतिमा इस तरह लगाई गई हो कि उनकी तरफ पीठ न दिखें। बताते चलें कि घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग का डोरमैट रखने से भी लाभ मिलता है।