सोना-चांदी खोना क्यों माना जाता है अपशकुन ? ये संकेत बताते हैं भविष्य की चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:48 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gold Losing Astrology: हिंदू धर्म में सोने को पवित्र धातु माना जाता है। औरत के 16 श्रृंगार की शोभा बढ़ाने वाला सोना हर किसी की पहली पसंद मानी जाती है। खासकर भारत में सोने के गहनों की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है। भले ही सोना कितना भी महंगा क्यों न हो जाए पर इसकी लोकप्रियता में कभी कोई कमी नहीं आई। हिंदू धर्म में सोना मां लक्ष्मी का प्रतीक है। वहीं व्यक्ति के पास सोना होना देवी लक्ष्मी की कृपा को दर्शाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड देवगुरु बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में जिस जातक का बृहस्पति मजबूत होता है उसके पास धन और सोना हमेशा रहता ही है लेकिन कई बार हम अपनी सोने की अंगूठी या सोना का कोई गहना खो बैठते हैं या फिर कई बार हमारा सोना चोरी हो जाता है और कई बार तो हमें किसी का गिरा सोना मिल जाता है, जिससे हम बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन आपको बता दें, सोना खो हो गया हो या फिर आपको किसी का गिरा सोना मिला हो दोनों ही अशुभ संकेत हैं। इसका मतलब है आप पर कोई संकट छाने वाला है या फिर मां लक्ष्मी आपसे रूठ गई हैलेकिन सोने का कौन सा गहना खोया है अलग अलग संकेत देता है। अगर आपका कभी सोना खोया है या फिर चोरी हुआ है या फिर सोने का गहना मिला है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी सोना खोना अपशकुन होता है क्योंकि सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है,सोने के खोने, पाए जाने या चोरी होने का अर्थ है बृहस्पति ग्रह का कमजोर स्थिति में होना। बृहस्पति ग्रह सुख शांति ,वैभव का प्रतिनिधित्व करता है, इसके कमजोर होने का अर्थ है घर में सुख शांति, वैभव में बाधा आना, मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग आभूषण के खोना का अपना-अपना नुकसान है।
यदि आपकी सोने की अंगूठी कहीं गुम हो जाती है, तो माना जाता है कि आपको सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। नाक के गहने का खोना भविष्य में कुछ बुरा होने के संकेत देता है। वहीं, अगर नाक की नथ खो जाती है, तो व्यक्ति को अपमान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, दूसरी ओर कान की बाली, झुमकी या अन्य आभूषण खो जाते हैं, तो यह अशुभ समाचार मिलने का संकेत समझा जाता है।
अगर आपको सोने का आभूषण पड़ा हुआ मिलता है, तो उसे घर में उठाकर नहीं लाना चाहिए। सोने का गुम होने बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने का भी संकेत माना जाता है, अत: सोना खोने पर शिक्षा, वैवाहिक जीवन, पेट संबंधी परेशानियां होने का संकेत हो सकता है।
यदि आप सपने में घर के आभूषण चोरी होते देखते हैं, तो इसका अर्थ व्यापार या नौकरी में किसी विरोधी व्यक्ति द्वारा आपको किसी साजिश में फंसा कर नुकसान पहुंचाने का संकेत हो सकता है। इतना ही नहीं यदि आपको कहीं पर गिरा हुआ सोना मिलता है तो यह भी धन हानि का सामना करने का संकेत है।
सोने के अलावा चांदी के गहने खोना भी अपशगुन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दाएं पांव की पायल खोने से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आती है, जबकि बाएं पांव की पायल खोना यात्रा में दुर्घटना की ओर संकेत करता है। वहीं, कंगन का खोना व्यक्ति के मान-सम्मान की हानि का संकेत देता है।
